
शहडोल जिले में आदिवासी अंचल में कई सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण गांवों की सड़कों की हालत बदतर हो गयी है. ऐसे में जनता सरकार से सड़क की आस में इंतजार कर रही है. अमझोर के गांव महुआर टोला की कीचड़ पानी से भरी सड़क में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. आने जाने में काफी परेशानी होती है. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने सड़क में कीचड़ ही कीचड़ कर दिया. लोग गिरकर कीचड़ से सराबोर हो रहे है. रात में चलना तो और मुश्किल हो जाता है.
पानी और कीचड़ से सराबोर सड़क से परेशान ग्रामीण महिलाओं ने सड़क में ही धान का रोपा लगाकर अपना विरोध किया. और सड़क बनवाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि हर बारिश में इस सड़क का हाल ऐसा ही हो जाता है. ये सड़क बीच बस्ती से होकर जाती है और लोगो का आना जाना इसी कीचड़ पानी भरी सड़क से होता है.
कई बार गांव के लोगों ने सड़क बनवाने के लिए सरपंच सचिव, अधिकारी विधायक जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है लेकिन अब तक सड़क नही बन सकी. तो नाराज परेशान गाँव की महिलाओं ने इसी कीचड़ भरी सड़क में धान का रोपा लगा दिया.
शहडोल जिले के ग्रामीण इलाकों में लगभग हर जगह ऐसी तस्वीरे सामने आ रही है. कहि सड़क के अभाव में खाट में मरीज, प्रसूता को लोग कई किलोमीटर पैदल चलते है. तो कही शव को लादकर कीचड़ भरी सड़क में पैदल चलना पड़ता है.