विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

सतना : नशे के कारोबार पर सरकार की बड़ी 'स्ट्राइक', गृहमंत्री की मौजूदगी में 10 क्विंटल गांजा नष्ट

भारत सरकार के निर्देश पर ड्रग्स विनष्टीकरण का अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में रीवा रेंज के द्वारा भी पूर्व में जब्त किया गया गांजा जलाया गया. रीवा रेंज के सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले के पुलिस कप्तान जब्त किए गए गांजा की खेप लेकर पहुंचे.

सतना : नशे के कारोबार पर सरकार की बड़ी 'स्ट्राइक', गृहमंत्री की मौजूदगी में 10 क्विंटल गांजा नष्ट

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गांजा नष्ट किया गया. सतना जिले की प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री में डीआईजी रीवा मिथलेश शुक्ला के साथ सभी जिलों के एसपी जब्त किए गया गांजा लेकर पहुंचे. जहां प्रिज्म सीमेंट के वॉयरल में अवैध मादक पदार्थ को जलाकर राख कर दिया गया. सतना पुलिस के द्वारा जलाए गए गांजा की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री विनष्टीकरण की कार्रवाई में वर्चुअल रुप से जुड़े.

भारत सरकार के निर्देश पर ड्रग्स विनष्टीकरण का अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में रीवा रेंज के द्वारा भी पूर्व में जब्त किया गया गांजा जलाया गया. रीवा रेंज के सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले के पुलिस कप्तान जब्त किए गए गांजा की खेप लेकर पहुंचे. सतना पुलिस के द्वारा करीब दस क्विंटल गांजा जलाया गया. गांजा की कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गई है। इससे पहले भी काफी मात्रा में गांजा नष्ट किया जा चुका है.

सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ ड्रग्स विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. सतना पुलिस के द्वारा जून 2022 से जुलाई 15 जुलाई तक जब्त किए गए गांजा को डीआईजी की मौजूदगी में विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close