
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे धार्मिक स्थल चित्रकूट में हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान धार्मिक स्कूल के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश की सीमा के परिक्रमा पथ भरत मिलाप मंदिर के समीप एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मंदाकिनी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. यह घटना चित्रकूट थाना के भरत घाट की है. फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई.
बताया जाता है कि चित्रकूट में भगवान कामतानाथ की परिक्रमा और मंदाकिनी नदी में स्नान के लिए दस लाख से अधिक श्रद्धालु हरियाली अमावस्या पर पहुंचे. परिक्रमा पथ में भीड़ के कारण भरत मिलाप मंदिर के पास एक महिला भीड़ के धक्के से नीचे गिर गई. उसे गंभीर हालत में कर्वी (उत्तर प्रदेश) की अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसी तरह भरत घाट में एक युवक डूब गया. जिसकी शिनाख्त प्रद्युम्न कुशवाहा 19 साल पिता रामचंद्र कुशवाहा निवासी अवंती नगर बांदा के रूप में की गई है.
एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर चित्रकूट में पहले की अपेक्षा ज्यादा भीड़ पहुंची. चित्रकूट में दो कैजुअल्टी हुई हैं. झांसी की एक महिला भीड़ में फंस गई जिससे उसकी मौत हुई. यह घटना यूपी क्षेत्र की है. जबकि रावघ प्रयाग घाट में बांदा का एक युवक डूब गया.