विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के निधन पर निकाली कई अंतिम यात्रा, पूर्व सीएम ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

काका के नाम से जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री लीला राम भोजवानी का कल बुधवार को देर शाम निधन हो गया है.जिससे राजनांदगांव जिले सहित पूरे प्रदेश मे शोक की लहर है.

वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के निधन पर निकाली कई अंतिम यात्रा, पूर्व सीएम ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक दुखद घटना है. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है. इस कारण कार्यकर्ताओं को काफी दुख है. जानकारी के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर की अस्तपाल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी इसके बाद परिजनों ने लीलाराम भोजवानी को वापस राजनांदगांव ले जाने का फैसला किया इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी के निधन के बाद राजनांदगांव में अंतिम संस्कार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में पूर्व सीएम रमण सिंह सहित कई नेता मौजूद रहें.

गुरुवार को लखोली स्थित मुक्ति धाम में लीलाराम भोजवानी का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान बड़ी संख्या मे भाजपा नेता सहित आन्य जनप्रतिनिधीगण शामिल हुए.

काका के नाम से जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री लीला राम भोजवानी का कल बुधवार को देर शाम निधन हो गया है.जिससे राजनांदगांव जिले सहित पूरे प्रदेश मे शोक की लहर है.

अंतिम संस्कार शवयात्रा मे बड़ी संख्या में भाजपा नेता सहित अन्य लोग शामिल हुए. शव यात्रा नगर के विभिन्न चौक से गुजरते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची, जहां लोगों ने अंतिम दर्शन कर पुष्पाजंली अर्पित की गई, इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिह सांसद संतोष पाण्डे ने श्री भोजवानी के निधन को भाजपा के लिए अपूर्णिय क्षति बताया है.

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close