
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक दुखद घटना है. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है. इस कारण कार्यकर्ताओं को काफी दुख है. जानकारी के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर की अस्तपाल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी इसके बाद परिजनों ने लीलाराम भोजवानी को वापस राजनांदगांव ले जाने का फैसला किया इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी के निधन के बाद राजनांदगांव में अंतिम संस्कार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में पूर्व सीएम रमण सिंह सहित कई नेता मौजूद रहें.
काका के नाम से जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री लीला राम भोजवानी का कल बुधवार को देर शाम निधन हो गया है.जिससे राजनांदगांव जिले सहित पूरे प्रदेश मे शोक की लहर है.
अंतिम संस्कार शवयात्रा मे बड़ी संख्या में भाजपा नेता सहित अन्य लोग शामिल हुए. शव यात्रा नगर के विभिन्न चौक से गुजरते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची, जहां लोगों ने अंतिम दर्शन कर पुष्पाजंली अर्पित की गई, इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिह सांसद संतोष पाण्डे ने श्री भोजवानी के निधन को भाजपा के लिए अपूर्णिय क्षति बताया है.