'रंगीला' से लेकर 'ईएमआई' तक... जानें कैसा रहा उर्मिला मातोंडकर का फिल्मी सफर
Urmila Matondkar Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर साल 2019 में पॉलिटिक्स में भी किस्मत आजमाई, लेकिन इसमें भी बात नहीं बनी. दरअसल, उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की थी और उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से हार गईं. जिसके बाद उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उर्मिला का नाम 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल था. उर्मिला ने अपनी फिल्मी करियर में जुदाई, रंगीला, सत्या, भूत, कौन जैसी कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी. इतना ही नहीं उर्मिला मातोंडकर का नाम उस दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में भी शामिल था. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
हालांकि टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद उर्मिला की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया. धीरे-धीरे उर्मिला का करियर डाउनफॉल पर चला गया और फिल्मों में उनकी झलक मिलनी बंद हो गई. दरअसल, इसके पीछे उर्मिला की एक जिद थी जो कि बाद में उन पर ही भारी पड़ गई. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई' साल 2008 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वो फिल्मों में छोटे रोल में कैमियो करते नजर आई, लेकिन बतौर हीरोइन उर्मिला को कोई फिल्म में काम नहीं मिला. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
उर्मिला की स्कूलिंग मुंबई से हुई. इसके बाद उन्होंने मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. उर्मिला जब छोटी थीं, उस समय वे अपने बाबा के साथ थिएटर देखने जाती थीं और यहीं से उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी हो गई थी. दरअसल, उर्मिला मातोंडकर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
उर्मिला जब छह साल की थीं तो उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला. जिसके बाद उन्होंने श्रीराम लागू की मराठी फिल्म जाकूल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उर्मिला फिल्म मासूम में नजर आई. इस फिल्म में उर्मिला के किरदार को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि इस फिल्म में उर्मिला पर फिल्माया गया गाना 'लकड़ी की काठी...' खूब पॉपुलर हुआ था. आज भी बच्चे इस गाने को खूब पसंद करते हैं. इसके बाद उर्मिला भावना, सुर संगम, कलयुग, डकैत और बड़े घर की बेटी में नजर आई. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
इन फिल्मों में काम करने के बाद उर्मिला को हीरोइन के तौर पर मलयालम फिल्म 'चाणक्यन' में लीड रोल का ऑफर मिला. उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्टर एन चंद्रा की फिल्म 'नरसिम्हा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
कई फिल्में करने के बाद उर्मिला 'आ गले लग जा' में नजर आई, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन उर्मिला को असली सफलता साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला' से मिली. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में उर्मिला ने उभरती हुई एक्ट्रेस मिली का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आमिर खान और जैकी श्रॉफ उनके अपोजिट किरदार में थे. ये फिल्म इतनी सुपरहिट हुई कि उर्मिला रातोंरात स्टार बन गईं. फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे. वहीं इस फिल्म को 41वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 12 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें से फिल्म को 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल, अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को कॉस्टयूम डिजाइनिंग, राम गोपाल को बेस्ट स्टोरी और ए.आर. रहमान व आर. डी. बर्मन को बेस्ट म्यूजिक के लिए ये अवॉर्ड मिले. आशा भोसले को गाने तन्हा-तन्हा के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला था. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
इसके बाद उर्मिला की फिल्म जुदाई 1 फरवरी, 1997 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उर्मिला के साथ श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म भी काफी हिट रही. फिल्म रंगीला के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. वहीं साल 1999 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई, जिनमें जानम समझा करो, दिल्लगी, सत्या, हम तुमपे मरते हैं, मस्त, कौन और खूबसूरत शामिल हैं. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
इन फिल्मों के बाद उर्मिला मराठी और रीजनल फिल्मों में भी काम किया, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद उर्मिला टेलीविजन पर कदम रखा और वो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से बतौर सेलिब्रिटी जज बनी. इसके बाद उन्होंने 'वार परिवार', 'चक धूम धूम' जैसे शोज में भी जज की भूमिका निभाई. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
बॉलीवुड में काम न मिलता देख उर्मिला ने 2019 में राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की और उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गईं. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)
-
उर्मिला अपनी करियर में रंगीला, जुदाई, कौन, सत्या, भूत, मासूम, दौड़, एक हसीना थी, जानम समझा करो, इंडियन, पिंजर, चमत्कार, श्रीमान आशिक, आ गले लग जा, दिल्लगी और कर्ज जैसी फिल्में में नजर आई. (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा), (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@urmilamatondkarofficial)