विज्ञापन

In Pics: आदिवासी संस्कृति के रंग में रंगे सीएम, ढोल लेकर कलाकारों के साथ खूब थिरकाए कदम

मांदर की थाप, आकर्षक वेशभूषा और आदिवासी लोक नृर्तकों की लयबद्धता भला किसको आकर्षित नहीं करती है. ऐसा ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के साथ भी हुआ. गृहग्राम बगिया गए एक कार्यक्रम में लोक नर्तक दलों की प्रस्तुति को देख वे रोक नहीं पाए. ढोल लिया और कलाकारों के साथ खूब कदम थिरकाए.

  • इसके पहले भी सीएम की पत्नी ने भी एक कार्यक्रम में छात्राओं के बीच पहुंच लोक उनके साथ लोक नृत्य किया था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
  • सीएम अपने गृहग्राम बगिया में लोक संस्कृति में रंग गए, यहां नर्तक दलों के साथ पत्नी संग नृत्य किया.
  • खुद के बीच सीएम को नृत्य करते देख नर्तक दल के सदस्य भी काफी खुश हुए.
  • जशपुर अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मा नृत्य सुप्रसिद्ध है. यह आदिवासी समाज का प्रमुख नृत्य है. भादो मास की एकादशी को उपवास के बाद करमवृक्ष की शाखा को घर के आंगन या चौगान में रोपित किया जाता है. दूसरे दिन कुल देवता को नवान्न समर्पित करने के बाद ही उसका उपभोग शुरू होता है. कर्मा नृत्य नई फ़सल आने की खुशी में किया जाता है.
  • सीएम विष्णु देव साय ने नर्तक दल के कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और इनके साथ फोटो भी खिंचवाई. फोटो-कंटेंट - अंबु शर्मा, अभिषेक शुक्ला