लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण पुल की मांग करते आ रहे हैं. हर साल ग्रामीण इस लकड़ी के पुल को मजबूत करते रहे हैं, लेकिन इस बार यह पुल बारिश की चपेट में आ गया.
दरअसल छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. बारिश से नदी नालों में पानी भर आया है. कांकेर जिले में भी मानसून की दस्तक के बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
ग्रामीण युवक राजेश नरेटी ने बताया कि राज्य को बने हुए 20 साल से अधिक हो चुके हैं. हर साल ग्रामीण इसी तरह लकड़ी के पुल के सहारे जान जोखिम में डालकर आना-जाना करते हैं.
अंजाड़ी नाला पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे हैं. पुल निर्माण के लिए 10 अगस्त 2021 को 7 करोड़ 44 लाख 23 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई.