विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

ये बच्चा पैरों से करता है गजब तीरंदाज़ी, टैलेंट देख हैरान हुए लोग, बोले- ये है कलयुग का अर्जुन...

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) हैं. क्लिप में रुद्र प्रताप को एक लक्ष्य पर तीर चलाते हुए देखा जा सकता है. 

ये बच्चा पैरों से करता है गजब तीरंदाज़ी, टैलेंट देख हैरान हुए लोग, बोले- ये है कलयुग का अर्जुन...
ये बच्चा पैरों से करता है गजब तीरंदाज़ी
नई दिल्ली: इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ वीडियो दिखाते हैं कि युवा पीढ़ी कितनी प्रतिभाशाली है. सिंगिंग से लेकर जिमनास्टिक तक युवा अपनी अपार प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

हम आपको एक छोटे लड़के की अद्भुत तीरंदाजी (Archery) कौशल दिखाना चाहते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) हैं. क्लिप में रुद्र प्रताप को एक लक्ष्य पर तीर चलाते हुए देखा जा सकता है. 

छोटा लड़का शीर्षासन करता है और अपने पैरों से धनुष उठाता है. फिर वह शीर्षासन करते हुए कठिन जिम्नास्टिक स्थिति में धनुष और तीर उठाने के लिए आगे बढ़ता है. क्लिप का अंत रुद्र प्रताप द्वारा तीर से लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदने के साथ होता है.

देखें Video:
 


पोस्ट को 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और संख्या बढ़ती जा रही है. लोग लड़के के कौशल की तारीफ करना बंद नहीं कर सके. कई लोगों ने कमेंट किया, कि उन्हें राष्ट्रीय ट्रायल के लिए जाना चाहिए. बाकी लोगों ने बस उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close