
बस में दो लोगों की सीट पर अकेला सो रहा था कुत्ता
नई दिल्ली:
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें जानवरों और खासकर कुत्तों से बहुत प्यार होता है. बहुत से लोग घर में कुत्तों को बिलकुल अपने फैमिली मेंबर की तरह पालते हैं और उनका ख्याल रखते हैं. घरवालों से इतना प्यार मिलने पर कुत्ते भी घरवालों से बहुत प्यार करने लगते हैं और दोनों ही एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते. लेकिन, क्या आपने कभी ऐसा कुछ देखा है कि लोगों से भरी बस में जहां लोगों के बैठने के लिए ही सीट न हो वहां दो लोगों की सीट पर अकेले एक कुत्ता आराम से सो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता बस में बड़े आराम से दो लोगों की सीट पर अकेला सो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बस लोगों से खचाखच भरी हुई है. सभी सीटों पर लोग बैटे और काफी लोग खड़े भी हैं. वहीं, आप देखेंगे कि दो महिलाएं एक सीट पर आराम से बैठी हैं और उनके सामने वाली सीट पर एक कुत्ता दो लोगों की जगह पर अकेला गहरी नींद में सो रहा है. लोग खड़े हैं, फिर भी उन्होंने सीट के लिए कुत्ते को नींद से जगाया नहीं और उसे सोने दिया. यात्रियों का कुत्ते के प्रति ये व्यवहार देख ये पता चलता है कि आज भी लोगों में इंसानियत बची है.
देखें Video:
इस वीडियो को ट्विटर पर @myworld2121 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. वीडियो के कैप्शन में बताया कि बस (वैगन) में काफी भीड़ थी और वह 2 सीटों पर कब्जा करके लेटा था. फिर भी किसी ने उसे नींद से जगाकर परेशान नहीं किया. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया. किसी ने लिखा- कितने अच्छे लोग हैं. वैसे ये वीडियो दक्षिण अमेरिकी देख चिली (Chile) का बताया जा रहा है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता बस में बड़े आराम से दो लोगों की सीट पर अकेला सो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बस लोगों से खचाखच भरी हुई है. सभी सीटों पर लोग बैटे और काफी लोग खड़े भी हैं. वहीं, आप देखेंगे कि दो महिलाएं एक सीट पर आराम से बैठी हैं और उनके सामने वाली सीट पर एक कुत्ता दो लोगों की जगह पर अकेला गहरी नींद में सो रहा है. लोग खड़े हैं, फिर भी उन्होंने सीट के लिए कुत्ते को नींद से जगाया नहीं और उसे सोने दिया. यात्रियों का कुत्ते के प्रति ये व्यवहार देख ये पता चलता है कि आज भी लोगों में इंसानियत बची है.
देखें Video:
Although the wagon was crowded and he was occupying 2 seats, nobody disturbed his rest❣️
— Stefano S. Magi (@myworld2121) October 5, 2022
📹via Karen Olave
🎵Laurasia Mattingly•Choose Kindness pic.twitter.com/mboB6Nj4KC
इस वीडियो को ट्विटर पर @myworld2121 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. वीडियो के कैप्शन में बताया कि बस (वैगन) में काफी भीड़ थी और वह 2 सीटों पर कब्जा करके लेटा था. फिर भी किसी ने उसे नींद से जगाकर परेशान नहीं किया. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया. किसी ने लिखा- कितने अच्छे लोग हैं. वैसे ये वीडियो दक्षिण अमेरिकी देख चिली (Chile) का बताया जा रहा है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.