विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

बुजुर्ग महिला ने रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के What Jhumka पर किया एनर्जेटिक डांस, झूम उठेंगे आप

कलाकार रवि बाला शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "शानदार वीकेंड की शुभकामना!"

बुजुर्ग महिला ने रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के What Jhumka पर किया एनर्जेटिक डांस, झूम उठेंगे आप
बुजुर्ग महिला ने रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के What Jhumka पर किया एनर्जेटिक डांस
नई दिल्ली: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के पॉप्युलर सॉन्ग झुमका (What Jhumka) की धुन पर नाचती एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) का वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. रणवीर सिंह और अलिया भट्ट पर फिल्माया गया यह गाना फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का है. रिलीज होने के बाद से ही इसने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.

65 वर्षीय कलाकार रवि बाला शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "शानदार वीकेंड की शुभकामना!" वीडियो में, महिला शानदार लहंगा और चोली पहने हुए और अपने बालों को बड़े करीने से बांधे हुए, लोकप्रिय गीत व्हाट झुमका की एनर्जेटिक धुनों पर खूबसूरती से डांस कर रही हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि यह वीडियो आपको भी जोश से भर देगा और आपको उसके साथ थिरकने के लिए मजबूर कर देगा.

देखें Video:
 


वीडियो को 28 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तब से, इसे 1.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन शेयर किए.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "यह सच है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है." दूसरे ने लिखा, "कितना सुंदर!" तीसरे ने लिखा, “वाह! क्या प्यारा डांस है दादी जी.” चौथे ने लिखा, “बहुत बढ़िया, बहुत अच्छा, आप वास्तव में वहां के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. हमेशा ऐसी ही खूबसूरत और शालीन रहो मैडम.”

इस डांस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने दिल और आग के इमोटिकॉन भी बनाए. व्हाट झुमका पर इस डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या इसने आपको भी झूमने पर मजबूर कर दिया?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close