उफनती नदी पर जान जोखिम में डाल स्टंट करने पहुंचा युवक, पुल पार करने के दौरान बहाव में ऐसे बह गया युवक

MP News: प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. उफनती नदी के तेज बहाव में दो युवक आ गए. बताया गया कि वह स्टंट करने के लिए पुल के पास गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी में बह गया युवक

Madhya Pradesh Flood: मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले में बारिश के दौरान जिला प्रशासन लोगों को बार-बार उफनती नदियों ओर नालों के पुल पार नहीं करने की चेतावनी दे रही है. लेकिन, लोग है कि मानते नहीं... जिला प्रशासन की इन चेतावनियों का लोगों पर कोई भी असर नहीं हो रहा है. लोग बार-बार जानबूझकर अपनी जान को जोखिम में डाल कर उफनती नदी के पानी की तेज धार के बीच रपटे से गुजर कर हादसे को दावत दे रहे हैं. कुछ लोग नदी के पानी के बीच मौत का खतरनाक खेल करने से नहीं चूक रहे है. इसी में दो युवकों की जान चली गई. 

स्टंट करना पड़ गया भारी

श्योपुर में कुछ लोग बेवजह अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर उफनती नदियों के बीच मौत का स्टंट करते हुए जान जोखिम में डाल रहे है. श्योपुर में बारिश के चलते अमराल नदी में पानी बढ़ने के बाद एक युवक नदी के रपटे पर बह रहे तेज पानी की धार को पार करने की हिम्मत करता दिखा. इसी दौरान उसने अपना बैलेंस खो दिया और नदी में बह गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सतना में हुई मूसलाधार बारिश, मंदाकिनी नदी में नहाने पर लगा प्रतिबंध, यहां घर खाली करने को कहा...

Advertisement

तैरते हुए बचाई जान

गनीमत रही की स्टंट करने वाला युवक पानी में तैरते हुए किनारे लग गया. लेकिन, इस तरह जान को जोखिम में डालकर स्टंट करने के लिए प्रशासन ने कई बार मना किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से आफत, नदी-नाले उफान पर... 200 लोगों की मौत, 206 मकान भी क्षतिग्रस्त

Topics mentioned in this article