Shivraj Singh की रैली का पैसा एक साल बाद भी नहीं मिला, जनसुनवाई में मांगी इक्षा मृत्यु

MP News: प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज के रोड शो के कार्यक्रम का पैसा एक साल बाद भी नहीं मिलने पर एक युवक परेशान है. फूल-मालाओं का बिल एक साल से बकाया है. इसको लेकर जनसुनवाई में उसने इक्षा मृत्यु की मांग की.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सिवनी मालवा में मंगलवार, 23 जुलाई को जन सुनवाई (Public Hearing) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक युवक ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से इक्षा मृत्यु की मांग की. वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे... एक साल पहले तब के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Behna Yojana) और रोड शो के लिए फूल तो ले लिए गए, लेकिन उनके बिल का भुगतान अब तक नहीं किया गया.

ये है पूरा मामला 

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा के निवासी राकेश बाथव फूल माला का काम करते हैं. इनसे लाडली बहना सम्मेलन और सीएम के रोड शो के लिए लगभग 70 हजार रूपये के दो क्विंटल गुलाब के फूल सहित दो क्विंटल गेंदे के फूल लिए गए थे. जिसका आज तक भुगतान नहीं किया गया. कई बार नगर पालिका के चक्कर लगाने के बाद भी एक साल से इनका भुगतान नहीं हुआ है. राकेश बाथव ने बताया कि मैं वार्ड क्रमांक 14 सिवनी मालवा का निवासी हूं. तथा फूल माला बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाता हूं. मेरे पास स्वंय की कोई दुकान नहीं है. मैं फुटपाथ पर ठेला लगाकर फूल बेचता हूं. 

Advertisement

50 बार लगाए नगरपालिका 

पीड़ित राकेश ने बताया कि विगत एक वर्ष से मैंने 50 बार भुगतान के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भल्लावी से निवेदन किया, लेकिन उनके द्वारा आज तक मेरा भुगतान नहीं किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कई बार भुगतान करने के लिए कहा गया, लेकिन उनके द्वारा मेरा भुगतान नहीं किया गया. साथ ही मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर को भी अवगत कराया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Budget 2024: मोदी 3.0 के पहले बजट में छत्तीसगढ़ का जिक्र नहीं... सीएम साय और बघेल ने कही ये बात

Advertisement

खुद का नहीं है दुकान..

राकेश जाधव ने अपने आवेदन में लिखा कि मैं अत्यधिक छोटा एवं गरीब आदमी हूं. मेरे द्वारा दुकान से उधारी से कर्ज लेकर फूल माला बुलाकर दी थी. जिसका भुगतान नहीं होने से संबंधितों द्वारा मुझे निरंतर परेशान कर भुगतान मांगा जा रहा है. मेरे द्वारा कार्यालय में पता करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा निरंतर अन्य लोगों को प्रतिदिन किसी न किसी कार्य का भुगतान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- CG Vidhan Sabha: भूपेश बघेल ने सदन में उठाए PM Awas Yojana पर सवाल, कहा-18 लाख घरों में शहरी आवास शामिल है या नहीं?

Topics mentioned in this article