विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

फिर से सक्रिय हुईं यशोधरा राजे सिंधिया, मोहन सरकार से पूछे कई सवाल

MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में लौट आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और सरकार से सवाल पूछने लगी हैं.

फिर से सक्रिय हुईं यशोधरा राजे सिंधिया, मोहन सरकार से पूछे कई सवाल
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया

Yashodhara Raje Scindia: मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में लौटती नजर आ रही हैं. लंबे समय से चुप्पी साधने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और सरकार से सवाल पूछने लगी हैं. 

यशोधरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर "जनता पूछती है" हैशटैग के साथ सरकार से सवाल पूछना शुरू किया है. यशोधरा ने ग्वालियर के विवेकानंद नीडम पुल का उद्घाटन नहीं होने पर सरकार से सवाल पूछा है. इसके अलावा, उन्होंने तीन खेल अकादमियों के बंद होने पर भी सवाल उठाया है.  उन्होंने कहा कि ये अकादमी बेटियों के लिए रनवे हैं और इन्हें बंद नहीं होना चाहिए. 

यशोधरा राजे सिंधिया की सक्रियता के सियासी मायने 

यशोधरा राजे सिंधिया ग्वालियर के महाराजा मराठा जिवाजीराव सिंधिया और विजयराजे सिंधिया की सबसे छोटी पुत्री हैं. वह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया की छोटी बहन हैं. 

यशोधरा राजे सिंधिया की सक्रियता को सियासी मायने में भी देखा जा रहा है. वह लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थीं, लेकिन अब वह एक बार फिर से सरकार को घेरने लगी हैं. उनकी इस सक्रियता को आगामी चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 
 

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close