
Satna Crime News: सतना जिले में दहेज प्रताड़ना के चलते एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी. इस घटना में ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. युवती की मां के अनुसार, पति और अन्य रिश्तेदार चार लाख रुपये मांगते थे और पैसे नहीं देने पर मारपीट करते थे. इसके चलते महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मैहर जिले के भेड़ा निवासी श्रवण कुमार गौतम की बेटी नेहा (27) का विवाह चार वर्ष पहले कोठी में रहने वाले मनीष पांडेय के साथ हुआ था. मनीष के पिता नरेंद्र मुंबई में नौकरी करते हैं. वह 16 मार्च को अपने बेटे की ससुराल भेड़ा पहुंचे. नेहा पहले से ही मायके आई हुई थी.
चार लाख रुपये की डिमांड की
आरोप है कि उन्होंने पैसों की मांग की, लेकिन बहू के पिता ने पैसा देने में असमर्थता जताई. पता चला कि नेहा के ससुर नरेंद्र ने बेटी की शादी के लिए 4 लाख रुपये मांगे थे. इस दौरान नेहा के पिता के पास 50 हजार रुपये थे, जो उसके ससुर को दे दिए.
नेहा के ससुर घर लौट आए. उसके बाद नेहा भी ससुराल आ गई. आरोप है कि ससुराल वाले नेहा पर अपने पिता से और पैसे मांगने का दबाव मांगने लगे. 20 मार्च को नेहा का पति भी मुंबई से कोठी अपने घर आ गया.
पति के लौटने पर की आत्महत्या
पति के आने के बाद दूसरे दिन यानी 21 मार्च शुक्रवार को नेता अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिली. आनन-फानन उसे कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल कोठी थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच कर रही है.
जहर खाने के पहले मां से की थी बात
नेहा की मां माया पांडेय ने बताया कि उसके ससुर मेरा और मेरे पति का आधार कार्ड मांग रहे थे, लेकिन नेहा ने पहले ही बता दिया था कि उन्हें आधार कार्ड नहीं देना है. आरोप है कि शुक्रवार को नेहा के पति ने उसकी पिटाई की थी. नेहा ने इस बारे में सभी को बताया था. माया ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी ससुराल से फोन ही आ गया कि उसने जहर खा लिया है.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, पत्नी देखती रही मौत का तमाशा; अब दो साल के बेटे संग पहुंची जेल
पुलिस जांच में जुटी
महिला की मौत के बाद कोठी पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की. इसके बाद अब इस मामले में दोनों पक्षों के बयान ले रही है. थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.