
मध्यप्रदेश/सतना: आदिवासी बाहुल्य मझगवां क्षेत्र के 42 गांव में बीते 72 घंटे से बिजली ठप है, जिससे यहां के ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. एक तरफ बरसात, दूसरी ओर अंधेरा होने के कारण लोगों को जीव जंतुओं का डर सता रहा है. बताया जा रहा है कि रमपुरवा गांव के पास वन विभाग की नर्सरी में घुसकर तार को अज्ञात बदमाशों ने काट दी. मिचकुरिन राजीव गांधी फीडर की 03 किलोमीटर तक की तार चोरी कर ली गई है.
इन गांवों में छाया अंधेरा
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मिचकुरिन, पिण्डरा, बरूआ, चौराहा, महुलीखेर, बरहाई, कैलाशपुर, पडमनिया, जागीर कोठार, मटिहाचुवा, मोतीपुरवा, पल्झन, खन्तार, झरी, हरदी जागीर, हरदी कोठार, साडा, मलगौसा, पडो, रामनगर, ऊचामार, लालपुर जिल्लहा, झगरहा टोला मजरा सहित आसपास के अन्य गांव बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं.
चोरों ने खड़ा किया संकट
मझगवां के 42 गांव के अंधेरे के लिए चोर गिरोह जिम्मेदार बताया गया है. बताया जाता है कि क्षेत्र में तार चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. चोरी के मामले में बिजली विभाग ने मझगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है. डीई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिन में 5 पोल ही खड़े किए जा सकते हैं, जिससे सभी गांव की बिजली एक साथ बहाल हो पाना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल कुछ गांवों में अल्टरनेट व्यवस्था की गई है. बिजली कंपनी पूरी कोशिश कर रही है कि सभी प्रभावित गांव में बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके. अभी पूरी व्यवस्था बनाने में कुछ दिन का वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़ें:-
लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुआ दिल्ली सेवा बिल