Cold Wave: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार पारा नीचे गिर रहा है, जिससे ठंड ने हाड़ कंपाने शुरू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है, तो छत्तीसगढ़ में दिन और रात दोनों समय में पारे में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड तेजी से बढ़ी है, जिससे दोनों राज्यों में ठंड से लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के तीखे सवाल, हार दर हार के बाद कांग्रेस में फिर शुरू हुआ नैरेटिव गेम!
एमपी के कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे लुढ़का
रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे जाने के बाद अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. एमपी में लगातार बढ़ रही ठंड हवाओं की वजह पहाड़ों जिलों में हो रही बर्फबारी है. शनिवार-रविवार रात भोपाल-इंदौर का तापमान 6.4 दर्ज किया गया है.
रविवार को छत्तीसगढ़ में न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री दर्ज किया गया
गौरतलब है छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह और रात तेजी से पारा नीचे लुढ़का है, जिससे शीतलहर से लोग ठंड के प्रभाव में आ गए. रविवार को छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो अंबिकापुर जिले मे दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि अगले दो दिन छ्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर शीतलहर चलेगी.
ये भी पढ़ें-एकाएक रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में बजने लगा अलार्म, धुआं उठता देख सीट छोड़कर भागे पैसेंजर
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
पहाड़ों जिलों में बर्फबारी के चलते शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी
रिपोर्ट कहती है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों पड़ोसी राज्यों ेमं एक साथ ठंड ने दस्तक दी है. दोनों राज्यों में तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह पहाड़ों जिलों में बर्फबारी बताई जा रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ में लगातार शीत लहर से पारा गिरा है. अम्बिकापुर में न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री रहा. उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना है.
पिछले वर्षों के तापमान के रिकॉर्ड को चुनौती देती दिख रही ठंड
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ के छिंदवाड़ा जिले में शनिवार की रात न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग के अनुसार ग्रामीण इलाकों में ठिठुरन और बढ़ गई है, जहां रात का तापमान 7.5 डिग्री तक दर्ज किया गया है. ठंड पिछले वर्षों के तापमान रिकॉर्ड को चुनौती देती दिख रही है.