
Barwani News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी में अंजड थाना क्षेत्र के ग्राम आंवली में पशुपालक छतरसिंह के घर में बंधे आठ बकरा-बकरियों को जंगली जानवर ने शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को मौत के घाट उतार दिया. शनिवार की सुबह 8 बजे जब युवक मवेशियों को चराने के लिए बाहर निकालने पहुंचा, तब मामले की जानकारी मिली. इसके बाद वन विभाग को मौके पर बुलाया गया.
एक लाख रुपये के नुकसान की शिकायत
वन विभाग सहित पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई. पीड़ित पशुपालक ने स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लगते ही फारेस्ट डिपार्टमेंट से अनिल चौंगणे पहुंचे, जिन्होंने मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार किया. जानकारी के अनुसार, इस घटना से पशुपालक को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें :- Lost Mobiles: राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये के गुम 89 मोबाइल किए गए रिटर्न
वन विभाग ने की अपील
फारेस्ट डिपार्टमेंट ने मामले के सामने आने के बाद आसपास के रहवासियों को अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. फिलहाल, डिपार्टमेंट बकरा-बकरियों पर हमला कर मौत के घाट उतारने वाले वन्यजीव की पहचान पैरों के निशान के आधार पर कर रही है.
ये भी पढ़ें :- MP में मत्स्य पालन को उद्योगों की तरह मिलेगी सुविधाएं; CM ने कहा मछली उत्पादन में देश का नम्बर वन बनेंगे