नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से

Who is BJP Leader Mahendra Nagar: गुना में एक किसान और उसका परिवार गुनाह का शिकार हो गया. इसका आरोप भाजपा नेता महेंद्र नागर पर लगा है. जमीन विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसकी पत्नी और बेटियों के कपड़े फाड़कर इज्जत तार-तार कर दी गई. जानिए, कौन है आरोपी नेता जिस पर लगे दबंगई के आरोप.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Who is Guna BJP Leader Mahendra Nagar kills Farmer: गुना में किसान की हत्या के आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश.

Guna Farmer Murder Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक भाजपा नेता ने किसान को धार से कुचलकर मार डाला. इनता ही नहीं आरोपी नेता ने किसान की नाबालिग बेटियों के कपड़े भी फाड़ दिए. इस पूरी वारदात को करीब 15 लोगों ने अंजाम दिया. हमले में किसान रामस्वरूप धाकड़ की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने नेता महेंद्र नागर और तीन महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. फिलहाल, सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आइए, अब विस्तार से जानते हैं आरोपी भाजपा नेता कौन है, किसान की हत्या कब, क्यों और कैसे की गई.

सबसे पहले जानिए कौन है भाजपा नेता नागर 

जानकारी के अनुसार, आरोपी भाजपा नेता महेंद्र नागर गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का रहने वाला है. वह गांव का पूर्व सरपंच रह चुका है और वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा का प्रभारी है. ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी नागर की छवि क्षेत्र में बाहुबली नेता के तौर पर है. ग्रामीणों का आरोप है कि नागर के दहशत के कारण कोई उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं होता है.   

किसानों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

किसान की मौत के आरोपी नागर पर गांव के लोग गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि नागर गांव के छोटे किसानों को डरा धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लेता है. इससे परेशान गांव के करीब 25 किसान अपनी जमीन औने पौने दामों में नागर को बेचकर चले गए हैं.  

छह बीघा जमीन के लिए खेला खूनी खेल 

पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ और भाजपा नेता महेंद्र नागर में छह बीघा खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को यह विवाद खून-खराबे में बदल गया. जिसके बाद भाजपा नेता नागर ने करीब 15 साथियों के साथ मिलकर किसान रामस्वरूप और उसके परिवार पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी और धारदार हथियारों से किसान की बुरी तरह पिटाई की और फिर धार गाड़ी से कुचल दिया. इस दौरान उन्हें बचाने आए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई. इनता ही नहीं आरोपियों ने किसान की नाबालिग बेटी और भतीजी और पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए. इस हमले में किसान की विनोद बाई (38), बेटी कृष्णा नागर (17), भतीजी तनीषा नागर और राजेंद्र नागर (50) गंभीर रूप से घायल हो गए.  

Advertisement

बिलखते हुए बेटी बोली- पापा चिल्लाते रहे 

पीड़ित की बेटी ने बिलखते हुए कहा- पापा और मम्मी खेत जा रहे थे, तभी महेंद्र, हरीश और गौतम के साथ आए लोगों ने हमला किया, फिर उन्होंने पापा पर थार चढ़ा दी. मैं उन्हें बचाने गई तो उन्होंने जमीन पर गिरा दिया, कपड़े फाड़ दिए और गोली चलाई ताकि हम डर जाए. पापा चिल्लाते रहे, पर कोई मदद नहीं कर सका. 

दंबगों ने एक घंटे तक अस्पताल नहीं जाने दिया

किसान और परिवार के साथ मारपीट करने के बाद भी आरोपी का कहर कम नहीं हुआ. पीड़ितों का आरोप है कि घायल किसान रामस्वरूप को जल्द इलाज न मिल सके, इसके लिए करीब एक घंटे तक आरोपियों ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया. पुलिस के गांव पहुंचने के बाद घायल रामस्वरूप घाकड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार के अन्य घायलों का उपचार किया गया.  

Advertisement

Guna BJP Leader Mahendra Nagar kills Farmer

अब तक पुलिस ने क्या किया, फरसे के साथ आरोपी का वीडियो वायरल  

पीड़ित किसान परिवार की शिकायत पर पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें भाजपा नेता महेंद्र नागर, लोकेश, नवीन, जितेंद्र और कन्हैयालाल समेत अन्य आरोपियों के नाम हैं. घटना के बाद भाजपा नेता नागर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी धार गाड़ी पर केक रखकर फरसे से काटता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस के अनुसार, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसडीओपी बोले- वाहन चढ़ाया गया 

बमौरी के एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मृतक रामस्वरूप नगर का जमीन विवाद कन्हैया नागर से चल रहा था जो राजस्थान के पचलावड़ा का रहने वाला है. इसी रंजिश में कन्हैया, महेंद्र और लगभग 13-14 लोगों ने रामस्वरूप के साथ मारपीट की। उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर थे, उन पर वाहन चढ़ाया गया है. लड़कियों के साथ भी मारपीट हुई है. फतेहगढ़ थाने में मामला दर्ज जांच की जा रही है. 

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं  

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने आरोपी का पार्टी से संबंधन होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 'वर्तमान में महेंद्र नगर पार्टी का कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष है. हमने वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर उसे तत्काल पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है. कानून से ऊपर कोई नहीं'. 
 

ये भी पढ़ें...

रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में जोरदार धमाका, हवा में उड़ी चिंगारियां, दहल गए यात्री, हाथ से छूट गया सामान   

पहाड़ों की रानी! जिंदगी यहां धीमी और खूबसूरत, और हां...यहां आने का एक ही नियम- जाने की जल्दी मत कीजिए

Bhind Dalit Murder: दलित की हत्या...एक थप्पड़ का बदला, उधारी की बात पर 'कौरवों' से विवाद, गांव सुलगने की कहानी