
नौतपा के बीच मध्य प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है, जिससे लोगों को राहत मिलने वाली है. दरअसल, तेज गर्मी और हीटवेव के बीच 2 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम सुहाना हो गया है. इधर, मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, जबलपुर समेत 21 जिलों में आधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि ग्वालियर, निवाड़ी समेत 14 जिलों में लू चलने की संभावना है. हालांकि बीते दिन यानी शनिवार को दोपहर के बाद भोपाल, शिवपुरी और खंडवा समेत कई जिलों में आधी और बारिश का दौर चला.
47 डिग्री के पार पहुंचा निवाड़ी का पारा
बीते दिन निवाड़ी का पृथ्वीपुर मध्य प्रदेश का सबसे गर्म जगह रहा. यहां का तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा छतरपुर के बिजापुर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, सिंगरौली में 46.2 डिग्री सेल्सियस, सतना में 46.1 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 45.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 45.6 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 45.4 डिग्री सेल्सियस रीवा में 45.2 डिग्री सेल्सियस, शहडोल में 45.1 डिग्री सेल्सियस और नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कहीं गरज चमक के साथ बारिश तो कहीं लू चलने का है अनुमान
2 जून - मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल , छिंदवाड़ा, मंडला , मुरैना, भिंड, विदिशा, खंडवा, खरगोन, रायसेन, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, बालाघाट और सिवनी में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि जबलपुर, सागर, कटनी, डिंडोरी, नरसिंहपुर में गरज -चमक के अनुमान हैं.
वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, टीकमगढ़, निवाड़ी और सिंगरौली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कब-किससे कहां होगा मुकाबला, यहां चेक करें शेड्यूल