
Good News For Toppers students : एक साल से टॉपर्स स्कूटी और लैपटॉप का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. दरअसल, =मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल के टॉपर्स को स्कूटी देने के अपने वादे को लगभग पूरा किया है. फिलहाल, सभी स्कूलों के एक टॉपर छात्र और छात्रा का डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. अब उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में इसके लिए रकम आ जाएगी. 2023-24 शैक्षणिक सत्र में 12वीं में टॉप करने वाले 7900 छात्रों को स्कूटी मिलेगी. वहीं, 12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी.
बालाघाट में इतने विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी
बालाघाट जिले से 254 टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी. इसमें 117 छात्र और 137 छात्राएं है. जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय के अनुसार, विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के बाद बिल जमा करना होगा. सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए और पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए की राशि निर्धारित की है. बिल जमा करने के बाद यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी.
जानें क्या है योजना
मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2022-23 स्कूटी योजना की शुरुआत की थी. योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं टॉपर एक छात्र और छात्रा को स्कूटी दी जाएगी. इसमें ई-स्कूटी और पेट्रोल स्कूटी के लिए दो किस्तों में रकम दी जाएगी. इस योजना के लिए सरकार ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपए खर्च किए है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी से बस की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, 10 घायल
NDTV से स्टूडेंट्स ने जाहिर की खुशी
NDTV ने स्कूटी पाने वाली बालाघाट के शासकीय स्कूल की छात्रा साक्षी चीले से बातचीत की. वह स्कूटी पाकर बहुत खुश है. उनका सपना था कि कॉलेज वह स्कूटी से जाए. ऐसे में उनका सपना पूरा हो गया. इस तरह की योजना से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. मेरा भी बढ़ा.
ये भी पढ़ें- सावधान! मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख के नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया बड़े गैंग का किया भंडाफोड़