इंदौर-भोपाल हाइवे पर ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में पानी और खाने की गुणवत्ता को लेकर विरोध कर रहे स्टूडेंट्स के साथ हॉस्टल वार्डन ने मारपीट की थी. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर उत्पात मचाया. मारपीट से नाराज छात्रों ने परिसर में खड़ी कार,और कॉलेज बस में आग लगा दी, सर्विलांस रिकार्डिंग रूम, लेब और केंटीन समेत पूरे परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के समझाने के बाद छात्र शांत हुए.
VIT University Violence update
छात्रों के साथ मारपीट के वीडियो सामने आने और शुरुआती जांच के बाद थाना आष्टा पुलिस ने आरोपी हॉस्टल वार्डन प्रशांत पांडेय समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया कि घटना के दौरान प्राप्त वीडियो में कुछ वार्डन और गार्ड छात्रों के साथ मारपीट करने नजर रहे हैं. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन की शिकायत पर परिसर में तोड़फोड़, नुकसान और आगजनी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे बवाल को लेकर कलेक्टर बाला गुरूके और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने प्रबंधन के साथ बैठक की. इस दौरान तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें घटना के मूल कारण, वार्डन और गार्ड का छात्रों के साथ बर्ताव समेत अन्य मु्द्दे शामिल रहे.
मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान सिगरेट खरीदता दिखा, गिरफ्तारी न होने पर तनाव, प्रदर्शन के बाद पथराव
इसलिए भड़के VIT यूनिवर्सिटी के छात्र
दरसअल, वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में घटिया पानी और खराब भोजन दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्र पीलिया (Jaundice) की चपेट में आ गए हैं. छात्रों का दावा है कि इस बीमारी के चलते कुछ छात्रों की मौत भी हुई है. साथ ही करीब 100 छात्र आष्टा, सीहोर और भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. छात्रों ने विरोध दर्ज कराया तो हॉस्टल के गार्ड और वार्डन ने उनके साथ मारपीट की, उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई. छात्रों के अनुसार, बार-बार शिकायत करने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे छात्रों का गुस्सा भड़क गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
रातभर चला हंगामा, वाहनों और हॉस्टल में तोड़फोड़
मंगलवार रात 4000 से अधिक छात्र कैंपस में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे. यह प्रदर्शन उग्र हो गया, छात्रों ने एक बस, बाइक, कार और एम्बुलेंस तोड़फोड़ कर दी, आग भी लगा दी. हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे, RO प्लांट और कैंपस के अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया. सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी आष्टा और आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली व मंडी थाना पुलिस सहित भारी बल मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया.
बुधवार सुबह फिर भड़क गए थे छात्र
VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार सुबह फिर भड़क उठा. छात्रों ने कैंपस में दोबारा आगजनी कर दी, करीब डेढ़ किमी. दूर से कैंपस में उठ रहा धुआं दिखाई दिखाई दे रहा. आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. पुलिस बल भी बुलाना पड़ा.
VIT यूनिवर्सिटी कैंपस खाली
बढ़ते तनाव के बीच विश्वविद्यालय ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है. इसके बाद छात्रों को घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया. वर्तमान में यूनिवर्सिटी परिसर पूरी तरह खाली हो गया है, सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने घर जा चुके हैं. हालांकि,पुलिस बल अभी भी तैनात है.