विज्ञापन

SP ऑफिस पहुंचे दृष्टिबाधित लोग, सड़कों और चौराहों पर बढ़ा ट्रैफिक; रोड पार करने होती दिक्कत के लिए दिया सुझाव

ग्वालियर शहर में दृष्टिहीन लोगों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि ट्रैफिक सिग्नलों पर सार्वजनिक ध्वनि घोषणा की जाए और ट्रैफिक पुलिस को दृष्टिहीन व्यक्तियों की सहायता करने के लिए निर्देशित किया जाए.

SP ऑफिस पहुंचे दृष्टिबाधित लोग, सड़कों और चौराहों पर बढ़ा ट्रैफिक; रोड पार करने होती दिक्कत के लिए दिया सुझाव

आबादी बढ़ने के साथ ग्वालियर शहर की सड़कों और चौराहों पर ट्रैफिक भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दृष्टिहीन लोगों को चौराहों, तिराहों और मुख्य सड़कों पर सड़क पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (National Association of Blind) से जुड़े लोग मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर ट्रैफिक सिगनलों पर दृष्टिहीन व्यक्तियों की सहायता के लिए सार्वजनिक ध्वनि घोषणा और ट्रैफिक पुलिस को दिशानिर्देश जारी करने की मांग की.

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के समन्वय अधिकारी सतीश जाटव ने बताया कि हमारा संगठन दृष्टिहीन व्यक्तियों के अधिकारों और आवश्यकताओं के लिए लगातार कार्यरत है. सड़कों पर देखने को मिलता है कि दृष्टिहीन व्यक्तियों को सड़क पार करते समय काफी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हमारा बस इतना निवेदन है कि शहर के सभी ट्रैफिक सिगनलों पर दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक ध्वनि घोषणा की जाए. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देशित किया जाए कि चौराहों पर दृष्टिहीन लोगों को सड़क पार कराते समय उनकी मदद करें.

आमजन भी जब सड़क पर किसी दृष्टिहीन व्यक्ति को देखें तो उसकी सहायता के लिए आगे आएं और अपने वाहन को धीमा कर या रोक कर दृष्टिहीन व्यक्ति को सड़क पार करने में उसकी मदद करें.

डीएसपी ने भी की लोगों से अपील

डीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन का कहना है कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ से जुड़े दृष्टिहीन युवकों नें ट्रैफिक संबंधित सुझाव दिए हैं. इस पर हम जरूर विचार करेंगे कि किस तरह इस पर काम किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की है कि वे दृष्टिहीन लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं और अगर सड़क पर दृष्टिहीन व्यक्ति दिखता है तो अपने वाहन को सावधानीपूर्वक चलाएं. इससे इन्हें सड़क से गुजरने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- मां ने ही की थी अपने ढाई साल के बच्चे की हत्या, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close