
Up Sarpanch ki Pitai: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के मनावर विधानसभा (Manawar Vidhan Sabha) क्षेत्र के बाकानेर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजंदा तोतानगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति, जो उसी गांव का उप सरपंच है, की पिटाई कर रही हैं. उक्त व्यक्ति मौके से भागता हुआ दिखाई दे रहा है. महिला का आरोप हैं कि ग्राम पंचायत उप सरपंच योगेंद्र सिंह पंवार सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद करवाने को लेकर दबाव बनाने के लिए घर आ रहा था. रात के समय में भी उप सरपंच बियर लेकर महिला के घर आया और कुटीर दिलवाने का लालच देकर गलत काम करने को बोला, जिसका महिला ने विरोध किया.
घर बुलाकर की पिटाई
मामले के बाद महिला ने उप सरपंच को घर बुला कर उसकी पिटाई कर दी. महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बाकानेर चौकी पर रिपोर्ट लिखवाने गए थे, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिसके बाद मनावर चौकी पर भी गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्राम पंचायत सचिव और उप सरपंच का कहना है कि महिला कोमल, पति लवकुश पांचाल के घर के सामने बारिश होने से रास्ते पर गड्ढे हो गए थे, जिसकी शिकायत महिला के पति ने सीएम हेल्पलाइन पर की थी.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: दमोह-कटनी रोड पर धूं-धूं करके जल गई यात्री बस, मच गया हाहाकार
शिकायत वापस करवाने गया था उप सरपंच
ग्राम पंचायत के सचिव और उप सरपंच योगेश महिला कोमल पांचाल के घर उसकी शिकायत बंद करवाने के लिए गए थे. तभी महिला कोमल ने उप सरपंच योगेंद्र सिंह पंवार की लाठी से पिटाई कर दी. उक्त महिला द्वारा उप सरपंच की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर महिला ने 17 सितंबर को बाकानेर पुलिस चौकी थाना मनावर में एक आवेदन उप सरपंच के खिलाफ दिया था.
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में Tractor से गिरे विधायक जी, पूर्व मंत्री बोले- लड़ाई लड़ेंगे