
Women Slapped Patwari: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक विधवा महिला ने पटवारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज उसकी शिकायत हटाने से इतनी आगबबूला हुई कि उसने पटवारी को थप्पड़ जड़ दिया. पीड़ित विधवा महिला को पटवारी ने शिकायत के बाद कार्यालय बुलाया था. थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-खुदकुशी के इरादे ने दो बच्चों संग महिला ने कुएं में लगाई छलांग, जीवित बची मां का कलेजा फट गया जब सुना...
सरकारी काम के लिए दफ्तरों का चक्कर काट-काटकर थक गई थी विधवा महिला
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित विधवा महिला पिछले काफी दिनों से अपने किसी सरकारी काम के लिए दफ्तरों का चक्कर काट-काटकर थक गई थी. थक हारकर महिला ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत के निपटारे के लिए पटवारी को केस सुपुर्द किया गया और पटवारी ने महिला को ऑफिस बुलाया था.
पटवारी ने CM हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को लेकर महिला को ऑफिस बुलाया था
विधवा महिला का पटवारी पर आरोप है कि पटवारी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को लेकर उसे अपने ऑफिस में बुलाया, लेकिन उसकी शिकायत का निपटारा करने की जगह उनसे उसका फोन लेकर अपने हाथों से उसके मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को हटा दिया, जिससे वह आगबबूला हो गई.
ये भी पढ़ें-अपने ही दल के खिलाफ भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा, अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के विरूद्ध धरने पर बैठा
वायरल वीडियो में पटवारी को थप्पड मारते हुए कैद हुई विधवा महिला
पीड़ित महिला का नाम लक्ष्मीबाई अहिरवार बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ईसागढ़ तहसील का बताया जा रहा है. वीडियो में पीड़ित विधवा महिला को पटवारी को थप्पड जड़ते हुए देखा जा सकता है. महिला के हाथों पिटने वाले पटवारी का नाम राजेश बैरवा वताया जा रहा है.