विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2024

एमपी में यहां आबकारी विभाग ने नहीं, ग्रामीणों ने जब्त की अवैध शराब, जानें कितना कारगर है ये प्रयास

Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जो काम आबकारी विभाग और पुलिस को करनी चाहिए वो काम खुद ग्रामीण कर रहे हैं. दरअसल अवैध शराब पर ग्रामीणों ने गांव में मोर्चा खोल दिया. शराब की पांच पेटियां जब्त करके पुलिस को सौंप दी. जानें अब इस कदम के बाद क्या कह रहे हैं लोग..

एमपी में यहां आबकारी विभाग ने नहीं, ग्रामीणों ने जब्त की अवैध शराब, जानें कितना कारगर है ये प्रयास
एमपी में यहां आबकारी विभाग ने नहीं, ग्रामीणों ने जब्त की अवैध शराब, जानें कितना कारगर है ये प्रयास.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश की है. शनिवार को ग्रामीणों ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए शराब की पांच पेटियां जब्त की है. इसके बाद इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी. फिर सारी जब्त की गई शराब पुलिस को सौंप दी.  

बयान देने से क्यों बच रही पुलिस?

बता दें, टीकमगढ़ जिले में कुछ समाज सेवी लोगों ने आगे आकर बलदेवगढ़ नगर में अवैध शराब की 5 पेटी पकड़ी तो इसके बाद से ग्रामीणों के इस नवाचार की चर्चा तेज हो गई. हालांकि, जब आबकारी विभाग और पुलिस विभाग गांव में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल नहीं कसी तो खुद ग्रामीण इस मामले को लेकर आगे आए.आबकारी अधिकारी और निरीक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया, तो वहीं पुलिस भी बयान देने से बच रही है. 

ये भी पढ़ें-MP News: पति अपनी पत्नी का प्रसव कराने पहुंचा हॉस्पिटल, लेकिन जाना पड़ेगा जेल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

आगे आए ग्रामीण..

अपने गांव का माहौल सही करने के लिए गांव में चल रहे अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. हालांकि, इस मामले में अभी आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे हैं. हालांकि, टीकमगढ़ जिले में समाज सेवियों ने अवैध शराब के खिलाफ ये जो नवाचार किया है ये कितना सही है? क्या अन्य जिलों में भी अब ग्रामीणों को अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए खुद इसी तरह आगे आना पड़ेगा. क्योंकि अवैध शराब पर लगाम लगाना इसलिए जरूरी है कि कई घर इससे बर्बाद हो गए और हो रहे हैं. अधिकांश मामलों में अपराध की वजह शराब ही होती है. 

ये भी पढ़ें- केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर, विस्थापितों को जल्द मिलेगा मुआवजा


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close