विज्ञापन

Vijaypur Bypoll: उपचुनाव में जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंचे नेता, कांग्रेस विधायक ने शुरू की अनोखी साधना

Vijaypur Bypoll Result News: मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान के बाद अब नेताओं ने अपने साथी और पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए भगवान का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक ने विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अनोखी साधना साधना की.

Vijaypur Bypoll: उपचुनाव में जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंचे नेता, कांग्रेस विधायक ने शुरू की अनोखी साधना

Vijaypur Bypoll Result: मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव (Vijaypur Assembly by-election) के परिणाम से पहले चुनावी मैदान में जीत सुनिश्चित करने के लिए नेताओं और समर्थकों ने अनोखे प्रयास शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Babu Jandel), जो अक्सर अपने अनूठे अंदाज और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, इस बार एक नए रूप में नजर आ रहे हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे नदी के बीच चट्टान पर साधना करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

नदी की धारा में अनोखी साधना

विधायक बाबू जंडेल की यह तस्वीर श्योपुर की कूनो नदी की है. बताया जाता है कि तेज बहाव के बीच एक चट्टान पर बैठे हुए उन्होंने माला जपते हुए भगवान से विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा की जीत की प्रार्थना की. बाबू जंडेल का यह रूप चुनावी मौसम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

विजयपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच है कड़ा मुकाबला

विजयपुर विधानसभा, जो पहले कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती थी, इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. बीजेपी के वन मंत्री रामनिवास रावत, जो पहले कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे, अब भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. उनके पार्टी बदलने के बाद यह सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हो गई है.

23 नवंबर को होगा फैसला

विजयपुर के मतदाताओं ने किसे चुना, इसका फैसला 23 नवंबर को ईवीएम के नतीजों के साथ सामने आएगा. विधायक बाबू जंडेल की यह तपस्या कांग्रेस उम्मीदवार की जीत में कितना योगदान देगी, यह देखना बाकी है.


यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में खतरे में वन्य जीव ! तेंदुए की रहस्यमयी मौत ने सुरक्षा पर फिर खड़े किए सवाल ?

राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर

यह चुनाव न केवल उम्मीदवारों के लिए, बल्कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बड़े नेताओं की साख के लिए भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में चुनावी माहौल में बाबू जंडेल का साधना करते हुए अनोखा अंदाज, विजयपुर के रण में कांग्रेस की रणनीति का एक दिलचस्प पहलू बन गया है. अब सभी की निगाह  23 नवंबर पर हैं, जब जनता का फैसला ईवीएम से बाहर आएगा और यह तय होगा कि कौन विजयपुर और बुधनी में विजय हासिल करेगा?

यह भी पढ़ें- सरकार के लोग चलाते हैं महादेव सट्टा ऐप, नेता प्रतिपक्ष महंत का सनसनीखेज आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close