
मध्य प्रदेश के भाजपा नेता राजश्री सिंह के पति रुद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में रुद्र प्रताप सिंह अवैध उत्खनन के बदले 25 हजार रुपये का डिमांड करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा वह एक कार्यक्रम में दो लाख रुपए देने की भी बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में वह तहसीलदार, टीआई, एसडीएम का नाम भी लेते हुए सुना जा रहा है. वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पहले अवैध उत्खनन के लिए एसडीएम से सेटिंग हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि NDTV इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शमसाबाद में रेत उत्खनन का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी खुलेआम अवैध रेत उत्खनन की खबरें शमसाबाद विधानसभा से आती रही है.
कई बार अवैध वसूली करने के लगे हैं आरोप
बता दें कि राजश्री सिंह शमसाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक हैं. वहीं उनके पति रुद्र प्रताप सिंह इसी सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. वहीं कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए रुद्र प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी राजश्री सिंह को शमसाबाद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाकर जीत हासिल की थी. सूत्रों की माने तो पति ही विधायक पत्नी की विधायिका चलाते हैं. इतना ही नहीं कई कार्यक्रमों में विधायक राजश्री सिंह को छोड़ पति रुद्र प्रताप सिंह नज़र आ चुके हैं. हालांकि इससे पहले भी विधायक के पति रुद्र प्रताप सिंह पर अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं.