मध्य प्रदेश के विदिशा के प्रसिद्ध मेले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मेले की रौनक अचानक दहशत में बदल गई और मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेले में कुछ लोग आपस में उलझते नजर आ रहे हैं. यह विवाद धक्का-मुक्की से शुरू हुआ था और फिर कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया. फिर क्या था युवकों में जमकर बेल्ट और बेसबॉल बैट के साथ थप्पड़ और लात-घूंसे चले. पुलिस के अनुसार यह विवाद बच्चों के पुराने झगड़े को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन बड़ों के हस्तक्षेप के बाद मामला और बिगड़ गया और मेले का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
दहशत में आए लोग
अचानक मेले में हुई मारपीट के कारण घूमने पहुंचे लोग और दुकानदार दहशत में आए गए. लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. इस दौरान कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की
सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मेले में बच्चों के पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.
VIDEO: महिला सरपंच से बदसलूकी, पौधरोपण के दौरान युवकों ने दुपट्टा खींचा, गाली-गलौज की; वीडियो वायरल