Crime News Vidisha: विदिशा जिले का पेडी चौराहा, जो सामान्य दिनों में चहल-पहल और दुकानों की रौनक से गुलजार रहता है, बीती रात अचानक उपद्रव का अड्डा बन गया. मामूली कहासुनी ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि देखते ही देखते मारपीट, तोड़फोड़ और खून-खराबा शुरू हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद के बीच सब्जी का ठेला लगाने वाले दुर्जन लाल पर जानलेवा हमला कर दिया गया. उनके सिर पर वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े. उनके परिवार का कहना है कि दुर्जन लाल को बेवजह झगड़े में घसीटकर बुरी तरह पीटा गया. एक अन्य व्यक्ति अनु शर्मा को भी चोटें आईं, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुकानों में जमकर तोड़फोड़
घटना के दौरान केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आसपास की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. व्यापारी वर्ग में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है. दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके.
पुलिस का एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया और मौके पर जांच शुरू की गई. कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि "हमें पेडी चौराहे पर मारपीट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया. आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर की जा रही है."
इस पूरे प्रकरण पर विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पेडी चौराहे को “संवेदनशील क्षेत्र” घोषित करते हुए यहां हर रात विशेष गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
सिर्फ पेडी चौराहा ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित किया गया है और वहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
व्यापारियों और आमजन को दिलासा
पुलिस की कार्रवाई से पेडी चौराहे के व्यापारी और आमजन को कुछ राहत जरूर मिली है. लेकिन उनके मन में अब भी डर है कि कहीं दोबारा ऐसी घटना न हो. व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्त और कठोर कदम उठाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : CG Constable Recruitment: आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का फैसला; जनहित याचिका खारिज, जानिए अब क्या होगा?
यह भी पढ़ें : Indian Democracy: पेंशन का टेंशन! बेसहारों पर महंगाई की मार; करोड़पति नेता नहीं ले रहे डकार, ऐसे हैं आंकड़ें
यह भी पढ़ें : Rewanchal Express में दिखा 'मामा' का क्रेज; क्या हुआ जब ट्रेन यात्रियों के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
यह भी पढ़ें : MP में सपनों की नई उड़ान, स्कूटी के साथ; CM मोहन यादव ने प्रतिभाशाली टॉपर्स को सौंपी स्कूटी की चाबी