"जो बोले सो निहाल..." CM मोहन ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को नमन किया, यहां टेका मत्था, जानिए क्या कहा?

Veer Bal Diwas: सीएम मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर कहा कि वीर बालकों की शहादत को समर्पित "वीर बलिदान दिवस", एक अनूठी भावना का अहसास कराता है. साहिबजादों का बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Veer Bal Diwas 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज 26 दिसंबर 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर भोपाल में हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका और भारत की शौर्य परंपरा के पर्याय गुरु गोबिंद सिंह जी एवं उनके चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन किया. इसके साथ ही चार साहिबजादों के जीवन पर केंद्रित डॉक्युमेंट्री भी देखी. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मातृभूमि एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा. वीरों के बलिदान को नमन. "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल..."

Advertisement

गुरुद्वारा में अरदास की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वीर बाल दिवस के अवसर पर हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और साहिबजादों के महान बलिदान का स्मरण किया. इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने गुरु वाणी का भी श्रवण किया. सीएम मोहन ने कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस पर हम उनके अद्वितीय त्याग और साहस को नमन करते हैं. सिख परंपरा के माध्यम से भारत की पहचान एक शक्तिशाली और गौरवशाली देश के रूप में होती है.

Advertisement
Advertisement

सीएम ने कहा कि परम श्रद्धेय गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह जी, साहिबजादा जुझार सिंह जी, साहिबजादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी को वीर बाल दिवस पर सादर नमन करता हूं. धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए आपने त्याग एवं बलिदान का ऐसा स्वर्णिम अध्याय रचा, जो सदैव विश्व कल्याण की कामना को मार्ग दिखाता रहेगा.

भारत भवन में भी हुआ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता की गई. इसके अलावा सीएम मोहन द्वारा आज "वीर बाल दिवस" के अवसर पर भाजपा कार्यालय, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. उन्होंने कहा वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. इस मौके पर सिख समाज के नन्हें-नन्हें बालकों ने सुंदर प्रस्तुति देकर भारतीय शौर्य परंपरा को प्रदर्शित किया.

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान

यह भी पढ़ें : Lokayukta Raids: पंचायत सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त का एक्शन, जानिए कहां-कहां हुई छापेमारी

यह भी पढ़ें : Good News: नेक काम के लिए दान कर दी इतनी जमीन, जानिए क्यों लिया ये फैसला?

यह भी पढ़ें : New Year 2025: नए साल राम मंदिर में होगा ये बदलाव, बढ़ जाएगा रामलला के दर्शन का समय