विज्ञापन

Good News: नेक काम के लिए दान कर दी इतनी जमीन, जानिए क्यों लिया ये फैसला?

Sidhi News: लोग कह रहे हैं कि कमल कामदार एवं विनोद कामदार का कार्य काफी प्रशंसनिक एवं सराहनीय है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने अपील की है कि नगर पालिका के भीतर निवासरत लोगों के पास काफी ऐसी जमीन है जो जनहित के लिए दान कर सकते हैं, जिससे लोगों का भला हो सकेगा.

Good News: नेक काम के लिए दान कर दी इतनी जमीन, जानिए क्यों लिया ये फैसला?

Good Initiative: आज के समय में एक-एक इंच जमीन के लिए लोग एक दूसरे से भी विवाद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसके विपरीत मानवता की मिसाल (Noble Work) पेश कर रहे हैं. सीधी जिले में शहर के मुक्तिधाम (Mukti Dham) से लगी जमीन को दो भाइयों ने अपने माता-पिता के नाम पर दान कर दिया है. उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मुक्तिधाम में जगह का अभाव लोगों को महसूस ना हो सके. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने कहा कि कमल कामदार का कार्य काफी सराहनीय है. मुक्तिधाम से लगी जमीन को नगर पालिका को दान किया गया है इससे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए जगह की कमी अब काफी हद तक दूर होगी.

इतनी जमीन दी दान

नगर पालिका परिषद सीधी के अंतर्गत मुक्तिधाम में स्थान के अभाव में चलते अंतिम संस्कार के लिए जगह का महसूस हो रही थी, जिसे देखते हुए शहर के व्यापारी कमल कामदार एवं विनोद कामदार अपने माता-पिता के नाम पर 1800 वर्ग फीट कीमती जमीन को नगर पालिका परिषद सीधी को दान कर दिया गया है. इसके लिए बाकायदा रजिस्ट्री एवं ऋण पुस्तिका की कॉपी नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा को मौके पर सौंपा गया है. इस कीमती जमीन को नगर पालिका को सौंपने को लेकर अब चारों ओर प्रशंसा हो रही है.

दान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं

शहर के व्यापारी व समाजसेवी कमल कामदार व विनोद कामदार ने संयुक्त रूप से बताया कि यदि संभव हो सके तो दान करना चाहिए. दान से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखने को मिलता था कि मुक्ति धाम में जगह की कमी महसूस होती है. शहर में लोगों की मृत्यु होने के बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है, जिससे मैंने देखा और अपने  परिवारजनों की सहमति से 1800 वर्ग फीट की जमीन नगर पालिका परिषद सीधी को रजिस्ट्री, पुस्तिका भेटकर दान किया हूं आगे जब भी जरूरत होगी. समाज के लिए शहर के लिए हर संभव मदद करूंगा.

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान

यह भी पढ़ें : MP High Court: कोर्ट के आदेश से परिवहन अफसरों की मुसीबत बढ़ी, अब वेतन से होगी वसूली, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : New Year 2025: नए साल राम मंदिर में होगा ये बदलाव, बढ़ जाएगा रामलला के दर्शन का समय

यह भी पढ़ें : Fake Marksheet: फर्जी मार्कशीट के जरिए चल रही थी नौकरी, CMO ने लिया एक्शन, PEB की परीक्षा से हुआ था चयन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close