MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) शहर के गोल मार्केट पर बीती रात दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था. विवाद के बाद शनिवार को एक युवक ने ग्वालियर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.इस घटना से आक्रोशित वाल्मीकी समाज (Valmiki Samaj) के लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया. हालात पर काबू पाने के लिए भिंड एसपी असित यादव समेत 6 थानों का पुलिस बल बुलाया गया.
दूध पीने के लिए बाजार की ओर निकले थे तभी..
दरअसल यह मामला गुरुवार की रात 9:00 बजे के करीब का था. जहां सुभाष नगर में रहने वाले अरुण वाल्मीकि और सौरभ वाल्मीकि घर से दूध पीने के लिए बाजार की ओर निकले थे. तभी कुछ लोगों से चले आ रहे विवाद के चलते आरोपियों ने एकजुट होकर इन दोनों युवकों पर हमला बोल दिया था. इस घटना में पुलिस के साथ भी आरोपियों की झड़प हुई थी.
शहर में वाल्मीकि समाज एकजुट
बॉडी का पोस्टमार्टम होने के बाद जब शुक्रवार की शाम मृतक का परिवार भिंड आया. सूचना मिलते ही शहर में वाल्मीकि समाज एकजुट हो गया. मृतक की बॉडी को सुभाष तिराहे रखकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने चक्का जाम कर दिया. जिससे बाईपास पर लंबा जाम लग गया.
लोगों को समझाइश दी
हालात पर काबू पाने के लिए भिंड एसपी असित यादव मौके पर पहुंची. उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाइश दी. वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोपियों का मकान तोड़े जाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी. वाल्मीकि समाज सफाई कामगार संघ के गुड्डू वाल्मीकि ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि आरोपियों के मकान तोड़े जाएं.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री Shivraj Singh का बड़ा बयान, कहा-BJP सरकार बनने के बाद तमिलनाडु की विधानसभा में भी स्थापित करेंगे सेंगोल
50 लाख रुपये की मुआवजे की मांग
पीड़ित परिवार में सौरभ इकलौता बेटा था.पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजे की राशि दी जाए. वहीं, सुरक्षा के लिए बंदूक और लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए.पीड़ित के परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार हो चुके हैं.
मुकद्दर खान के घर पर चला बुलडोजर
भिंड में सौरभ वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में पुलिस प्रशासन ने शनिवार को आरोपी मुकद्दर खान के घर पर बुलडोजर चलाया है. जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध कब्जा बताकर आरोपी के तीनों मकानों को ध्वस्त कर दिया. आरोपी मुकद्दर खान का इलाके में आतंक भी था. फिलहाल आरोपी मुकद्दर घटना वाले दिन से अपने परिवार के साथ फरार हो चुका है. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
सामान जब्त करते हुए पंचनामा तैयार किया
शनिवार को पुलिस प्रशासन पूरे दल-बल के साथ आरोपी मुकद्दर खान के घर पहुंची. आरोपी शहर के झांसी मोहल्ले के नजदीक नीम वाली गली में रहता था. जहां प्रशासन ने आरोपी के मकान को अवैध कब्जा बताकर बुलडोजर चलाया और उसे जमींदोज कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा. जिला पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने यह मकान तोड़े जाने की कार्रवाई की है. मकान तोड़े जाने से पहले क्षेत्र की बिजली को बंद कर दिया गया था. इसके बाद बारी-बारी से मकान को तोड़ा गया. मकान तोड़ने से पहले प्रशासन ने ताले तोड़े और मकान का सामान जब्त करते हुए पंचनामा तैयार किया.
बारी-बारी से तीनों मकान को धराशाई कर दिया
इसके बाद बारी-बारी से बुलडोजर चलकर तीनों मकान को धराशाई कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी मुकद्दर खान का नीम वाली गली में बड़ा परिवार रहता था. इस कारण से उसका क्षेत्र में अच्छा खासा आतंक भी था. मुकद्दर खान द्वारा क्षेत्र के लोगों से एक बार जो बात कही जाती थी उसको कोई भी विरोध नहीं कर सकता था. आरोपी मुकद्दर के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरा आरोपी उसके भतीजे आदिल पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
जुआ-सट्टा और शराब से बनाया पैसा
नीम वाली गली के लालाराम की सराय में रहने वाला यह मुकद्दर और उसका रिश्तेदार आदिल खान अपने अन्य साथियों के साथ क्षेत्र में जुआ, शराब और सट्टे का कारोबार करता था. आरोपी आदिल ने टी-20 मैच के दौरान सट्टा से लाखों रुपये कमाए. यह आरोपियों का भिंड जिले के नेताओं से नजदीकियां थीं. यह आरोपी अपने क्षेत्र के लोगों के वोट दिलाए जाने के नाम पर नेताओं से नजदीकियां बनाते थे. बताया जाता है कि आरोपी ने लड़ाई-झगड़ा करके क्षेत्र के लोगों पर दबाव बना रखा था. मोहल्ले के लोगों की जगह पर कब्जा कर रखा था, जिसको लेकर लोग विरोध करते थे, इन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली और देहात थाना में मुकदमा भी दर्ज है.
ये भी पढ़ें- एक पेड़ माँ के नाम: CM मोहन ने शुरू किया अभियान, मां की याद में रोपा आंवले का पौधा, 5.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य