BJP on Terrorist Arrest: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) से इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के कथित आतंकी को पकड़े जाने के बाद प्रदेश BJP के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. मामले को लेकर नेताओं ने बड़े और कठोर बयान दिए है. बीजेपी विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) का कहना है कि राज्य में मदरसों को बंद होना चाहिए क्योंकि मदरसे आतंकी कनेक्शन का केंद्र रहे हैं. बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे (Abhilash Pandey), जो विधानसभा में अशासकीय संकल्प लेकर आए हैं - मांग की है ... संविधान का अनुच्छेद 30 (Article 30) जो अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार प्रदान करता है को समाप्त किया जाए. बता दें कि MP में सरकारी मान्यता प्राप्त कुल 1505 मदरसे हैं, जिसमें 9417 गैर मुस्लिम बच्चे भी पढ़ते हैं.
अशासकीय संकल्प लेकर आए अभिलाष पांडे
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक खंडवा में पकड़े गए कथित आतंकी का कनेक्शन मदरसों से ढूंढ लाई हैं, तो वहीं बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे इसके लिये बकायदा अशासकीय संकल्प ले आए है. अभिलाष पांडे की मांग है कि संविधान का अनुच्छेद 30 को समाप्त किया जाना चाहिए. यह अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें :- Vidhan Sabha Session: ये BJP विधायक लेकर आएंगे संविधान के आर्टिकल 30 को खत्म करने का अशासकीय संकल्प
उषा ठाकुर ने उठाए मदरसों पर सवाल
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का इस मामले पर बयान है कि राज्य में मदरसों को बंद होना चाहिए क्योंकि मदरसे आतंकी कनेक्शन का केंद्र रहे हैं. इसके बाद से पूरे मुद्दे ने तूल पकड़ ली है. कांग्रेस का कहना है कि ये संविधान से छेड़छाड़ है.
ये भी पढ़ें :- खंडवा से IM का आतंकी पकड़ाने के बाद, BJP विधायक ने मदरसों को लेकर दिया बड़ा बयान