MP News: बारिश ने बर्बाद की किसानों की फसल, आज से सर्वे, नुकसान का आंकलन करने गांव-गांव जाएगी टीम

Crop Survey Sheopur: जिला प्रशासन के अनुसार, नुकसान का सही मूल्यांकन होने के बाद किसानों को राहत राशि दिलाई जाएगी. बारिश से मेहनत पर पानी फिरने के बाद किसान भी सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crop Survey In MP: श्योपुर में बेमौसम हुई बारिश से धान समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलों में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला प्रशासन की टीमें किसानों के खेतों पर पहुंचेंगी. श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश के बाद आज सोमवार से जिले के तीनों अनुभाग के एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में पटवारियों के माध्यम से सर्वे शुरू करेंगे. सर्वे के दौरान प्रत्येक पटवारी अपने हल्के में जाकर बारिश के कारण धान की फसल में हुई क्षति का आंकलन करेगा और तहसीलदार के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. 

कलेक्टर ने देर रात जारी किए आदेश 

दरअसल, रविवार को हुई बेमौसम बारिश के बाद जिलेभर में धान की फसलों के नुकसान की तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद श्योपुर कलेक्टर ने देर रात आदेश जारी कर किसानों को सरकारी राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. अब राजस्व विभाग की टीमें श्योपुर, विजयपुर और कराहल क्षेत्र में गांव-गांव जाकर खेतों में फसल नुकसान का सर्वे करेंगी. 

दिलाई जाएगी राहत राशि

जिला प्रशासन के अनुसार, नुकसान का सही मूल्यांकन होने के बाद किसानों को राहत राशि दिलाई जाएगी. फिलहाल, किसान सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं और प्रशासन से त्वरित राहत की गुहार लगा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

'2 करोड़ दो, तब उसे छोडूंगी', कटनी की युवती के चंगुल में कानपुर की महिला का हमसफर, प्रेम प्रसंग या हनी ट्रैप?

Advertisement

बिग बॉस फेम तान्या मित्तल ने चलाई कार्बाइड गन, वीडियो वायरल होते ही थाने पहुंचा मामला, क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?

सांप ने तीन टुकड़ों में कटने के बाद युवती को दो बार डंसा, चंद मिनट में हो गई दर्दनाक मौत, जानें मामला

Topics mentioned in this article