
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की सड़कों की हालत देख कर बहुत आहत दिखाई दिए. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर मे सड़कों की हालत बदतर है. मैंने एक दिन खुद मंत्री नारायण सिंह के साथ जाकर हालात देखे, बहुत ही बुरे हालत है. इससे पहले प्रभारी मंत्री और ऊर्जा मंत्री भी इस समस्या क़ो उठा चुके हैं.
कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद सिंधिया ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत बहुत ही बदतर है. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में मैंने निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक में इसको लेकर व्यापक रिपोर्ट पेश की जाए. सड़कों क़ो दो भागो मे बांटा जाए. एक तो वे जिनमें सीवरेज और पानी की लाइन है और दूसरी वे जिनमें नहीं है. इनको उसी आधार पर ठीक करने का काम करने का प्लान बनाना होगा.
बदतर है सड़कों की हालत
गौरतलब है कि सिंधिया जब ग्वालियर शहर के दौरे पर निकले, तो उन्हें सड़कों की ख़राब हालत से दो चार होना पड़ा था. उन्होंने स्वागत करने आए कार्यकर्ताओं से कहा कि सड़कों की हालत तो बदहाल है. यहां की सड़कें तो बहुत ख़राब है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
लगातार धसक रही है सड़क
दरअसल, ग्वालियर की धसकती हुई सड़कें बीते तीन महीने से मीडिया की सुर्खियां बटोर रहीं हैं. चेतकपुरी के नजदीक बनी रोड अपने शुभारम्भ के चौबीस घंटे के भीतर ही धंसना शुरू हो गई थी, जो अब तक पचास जगह से ज्यादा धसक चुकी है. इसमें सहित शहर की लगभग दो सौ ऐसी सड़कें हैं, जिनकी हालत ऐसी है कि उसमें गड्ढों में सड़क ढूंढना मुश्किल है.
बहुत ही बदहाल है ग्वालियर की सड़कें
सड़क़ो की बदहाली से आम जनता तो लम्बे समय से दो चार हो रही थी, लेकिन अब खुद भाजपा के नेता भी चुप नहीं रह पर रहे. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछली कैबिनेट की बैठक के बाद ग्वालियर की ख़राब सड़कों, सीवर और बदहाली का मुद्दा खुद सीएम के सामने उठाकर सबको चौका दिया था, जिसके कारण विपक्ष ने सरकार क़ो कठघरे में खड़ा कर दिया था, लेकिन रविवार को जब खुद सिंधिया चेतकपुरी रोड से निकले, तो सड़कों की दशा देखकर स्वागत करने आए कार्यकर्ताओं से खुद बोले - बड़ी ही ख़राब हालत है, यहां के सड़कों की. अब उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- उपद्रवियों ने फाड़े स्वागत में लगे 80 से अधिक फ्लेक्स, 17 सितंबर को धार जिले का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री
आपसी लड़ाई में पिस रहा है ग्वालियर का विकास
सिंधिया के इस वायरल वीडियो के आधार पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने इस मामले पर भाजपा और सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे साफ है कि भाजपा की गुटबाजी के कारण शहर बदहाल है. श्रेय की भूख है, लेकिन ख़राब की जिम्मेदारी लेने की जगह भाजपा नेता आपस में एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हैं, जबकि काम कोई नहीं करना चाहता है. इनकी आपसी लड़ाई में ग्वालियर का विकास पिस रहा है.
यह भी पढ़ें- शिवपुरी में सो रहा है RTO ! अब दिव्यांग ड्राइवर ने ओवरलोड ऑटो पलटाया, 20 स्कूली बच्चे घायल