विज्ञापन

World Record: बिना खटाई 173 पकवानों का भोग... संतोषी माता मंदिर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित संतोषी माता मंदिर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. यहां बिना खटाई 173 पकवानों का भोग लगाया गया है. 

World Record: बिना खटाई 173 पकवानों का भोग... संतोषी माता मंदिर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Santoshi Mata Mandir World Record : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित संतोषी माता मंदिर में शुक्रवार को विशेष महोत्सव में 173 प्रकार के पकवानों का महाभोग अर्पित किया गया. बिना खटाई के बड़ी संख्या में पकवान बनाने पर गोल्डन बुक में रिकॉर्ड बनाया दर्ज किया  है. 

मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पुरी गोस्वामी ने बताया कि संतोषी माता को प्रसन्न करने के लिए खटाई रहित भोग अर्पित करने की परंपरा है. इसलिए पहली बार 173 प्रकार के व्यंजन तैयार करने के बाद शुक्रवार रात विधि विधान से पूजा और भव्य आरती कर महाभोग लगाया गया. विभिन्न प्रकार के बड़ी संख्या व्यंजन बनाकर माता को भोग लगाने पर गोल्डन बुक रिकॉर्ड की टीम  मंदिर पहुंचकर रिकॉर्ड दर्ज कर प्रमाण पत्र दिया है.

इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित 84 महादेवों में से एक प्राचीन श्री अगस्त्येश्वर महादेव को भी महाभोग अर्पित करने के बाद महाप्रसादी आयोजित की, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर उत्सव 

संतोषी माता को 173 बिना खटाई के व्यंजन भोग के रूप में  अर्पित करने के लिए विशेष आयोजन किया गया. इसलिए आरती के समय ढोल नगाड़े बजाए गए. माता के सामने 173 प्रकार का भोग लगाने पर पूरा गर्भ गृह व्यंजनों से पट गया. आरती के बाद गोल्डन बुक की टीम ने काउंटिंग कर संतोषी माता मंदिर का नाम पर रिकॉर्ड दर्ज होने की घोषणा की. जिसके बाद आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया.  बता दें कि इससे पहले महाकाल मंदिर, चामुंडा माता मंदिर ओर शिप्रा पर दीपोत्सव का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.

ये भी पढ़ें IAS Priyanka Shukla: जानिए कौन हैं IAS अफसर डॉ. प्रियंका शुक्ला? MY Bharat में बनी हैं देश की पहली CEO

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close