उज्जैन में कार और कंटेनर की भिड़ंत, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर, बगलामुखी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे 

Ujjain Road Accident: पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है. आज शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain Road Accident News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की आगर रोड पर देर रात भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकरा गई, हादसे में एक व्यक्ति समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है. सभी लोग बड़नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बगलामुखी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, बड़नगर रोड स्थित इंगोरिया के ग्राम खंडोदा निवासी 50 वर्षीय सुरेश रावल, आदित्य पाण्डेय (22) निवासी ग्राम मासवादिया, अभय पांड्या (20) ग्राम पासलोद और शैलेंद्र आचार्य निवासी ग्राम मनासा शुक्रवार को कार से बगलामुखी माता के दर्शन करने गए थे. रात करीब 1 बजे चारों दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान आगर रोड जैथल टेक मोड पर आगर की ओर जा रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे के हिस्सा के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार सुरेश, अभय ओर शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र गंभीर घायल हैं. 

घटना की जानकारी मिलते ही घटटिया थाना प्रभारी करण कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन के माध्यम से कार में फंसे शवों और घायल को बाहर निकाला. घायल शैलेंद्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है. आज शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है.  

ये भी पढ़ें: आज किसानों के साथ धनतेरस मनाएंगे सीएम यादव, मुख्यमंत्री आवास में सम्मेलन, इनके खाते में आएंगे रुपये 

ये भी पढ़ें:  मासूम को मुंह से ऑक्सीजन देता रहा चाचा, नहीं बची जान, बच्चे को शांत देख बिलख पड़ी मां, बंगाली पर लगाए आरोप

Advertisement

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

Advertisement

Topics mentioned in this article