विज्ञापन

पटवारी बहन ने किसान से मांगी 35 हजार की रिश्वत, रकम भाई को देने को कहा और फिर...

Ujjain News: पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो रिश्वत के पैसे ले रहा था. हालांकि वह रिश्वत अपनी बहन के कहने पर ले रहा था, जो पटवारी है.

पटवारी बहन ने किसान से मांगी 35 हजार की रिश्वत, रकम भाई को देने को कहा और फिर...

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला पटवारी ने किसान से जमीन का सीमांकन करने के लिए 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसे भाई ने ली. वहीं, लोकायुक्त और पुलिस की टीम ने गुरुवार शाम में भाई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. 

दरअसल, हनुमान गली निवासी राकेश चावड़ा की ग्राम निपनिया सुनानिया में 22 बीघा जमीन है. उसने करीब 15 दिन पहले जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था. इस पर पटवारी क्षेत्र की पटवारी प्रियंका चौहान ने 44 हजार रुपये रिश्वत मांगी. काफी मिन्नते करने पर वह  35 हजार रुपये पर अड़ गई.

हार्डवेयर की दुकान चलाता है भाई

उसने कहा कि उसके भाई अभिषेक मालवीय की भैरवगढ़ पर हार्डवेयर की दुकान हैं, जहां पैसे दे देना और उसके बाद पैसे देने पर सीमांकन कर देगी. बिना रिश्वत काम नहीं होते देख चावड़ा ने उसकी बात मानने के साथ 14 मई को लोकायुक्त में शिकायत कर दी.

योजनानुसार गुरुवार शाम चावड़ा ने 35 हजार रुपये ले जाकर अभिषेक को दिए तो वहां पहले से छिपे लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा और उनकी टीम ने अभिषेक को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है और प्रियंका को फरार घोषित कर दिया है.

भाई की दुकान पर ही रिश्वत

खास बात यह है कि प्रियंका ने सीमांकन के लिए 2 हजार रुपये बीघा रेट तय कर रखे थे. आवेदक से सौदा तय कर वह ट्रैप से बचने के लिए रिश्वत भाई को दिलवाती थी. फिर उसका भाई प्रियंका को रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता था.

ये भी पढ़ें- गर्भनिरोधक गोलियां खाने से परहेज करें महिलाएं, स्टडी में सामने आई ये चौंकाने वाली बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close