Ujjain News: 1600 छोटे-छोटे शिवलिंगों को मिलाकर बन रहा 21 फीट ऊंचा महाशिवलिंग

महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ती हुई पर्यटकों की संख्या को देखते हुए संस्कृति विभाग महाकाल परिसर में निरंतर नई चीजें बना रहा है. इसी के चलते हाल ही में संस्कृति विभाग में त्रिवेणी संग्रहालय में छोटे-छोटे शिवलिंगों से 21 फीट ऊंचे एक शिवलिंग का निर्माण शुरू किया था जो लगभग पूरा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उज्जैन में हो रहा महाशिवलिंग का निर्माण

Maha Shivling in Ujjain: दुनियाभर से श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन (Ujjain) आते हैं. अब उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाशिवलिंग (Maha Shivling) के दर्शन भी प्राप्त हो सकेंगे. महाकाल मंदिर के पास त्रिवेणी संग्रहालय परिसर में एक महाशिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ऊंचाई 21 फीट होगी. खास बात यह है कि यह दक्षिणमुखी शिवलिंग करीब 1600 छोटे-छोटे शिवलिंगों से बनाया जा रहा है. पूर्ण निर्माण के बाद यह जल्द ही जनता के दर्शन के लिए खोला जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP News: पत्नी ने नहीं दिए गुटखा खाने के पैसे तो आहत हुआ पति, जहर खाकर दे दी जान

Advertisement

1600 छोटे शिवलिंगों से हुआ निर्माण

महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ती हुई पर्यटकों की संख्या को देखते हुए संस्कृति विभाग महाकाल परिसर में निरंतर नई चीजें बना रहा है. इसी के चलते हाल ही में संस्कृति विभाग में त्रिवेणी संग्रहालय में छोटे-छोटे शिवलिंगों से 21 फीट ऊंचे एक शिवलिंग का निर्माण शुरू किया था जो लगभग पूरा हो चुका है. 1600 छोटे शिवलिंगों से बनाया गया शिवलिंग महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित दक्षिण मुखी की तरह दक्षिण में रखा गया है और इसकी धारा उत्तर में रखी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज को डॉक्टरों ने चढ़ाया घोड़े के खून का प्लाज्मा, हो गया एकदम ठीक!

Advertisement

अभी लोग ले रहे सेल्फी

हालांकि महाशिवलिंग अभी निर्माणाधीन है. बावजूद इसके लोग यहां फोटो खिंचवाने आ रहे हैं. त्रिवेणी विहार के पीआरओ आदित्य चौरसिया ने बताया कि महाशिवलिंग के पूर्ण निर्माण में 10 दिन और लगेंगे. शिवलिंग के ऊपर शेषन जी भी इसी तरीके से बनाया जाएगा और 21 फिट से ऊंचा त्रिशूल बनाया जाएगा. निर्माण पूरा होने के बाद ही यह जनता के देखने के लिए खुल पाएगा.

Topics mentioned in this article