विज्ञापन

गरबे में जा रही युवती से विशेष वर्ग के युवक ने ज्यादती का किया प्रयास ,जमकर धुनाई कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले 

MP News: उज्जैन में गरबा देखने के लिए जा रही एक युवती ज्यादाती का शिकार होने से बच गई. आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस के  हवाले कर दिया. 

गरबे में जा रही युवती से विशेष वर्ग के युवक ने ज्यादती का किया प्रयास ,जमकर धुनाई कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले 

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरूवार को गरबे में जा रही एक युवती  गंभीर वारदात का शिकार होने से बच गई. यहां सोशल मीडिया पर दोस्त बने विशेष वर्ग के युवक ने युवती को धोखे से बुलाकर ज्यादती की कोशिश कर डाली. हालांकि युवती के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटने के बाद नीलगंगा पुलिस को सौंप दिया.

युवक ने ऐसे गुमराह कर बुलाया 

पटेल नगर क्षेत्र निवासी युवती की कुछ समय पहले गैरेज संचालक फरदीन खान से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. युवती गुरूवार की रात को गरबा खेलने के लिए जा रही थी. इसी दौरान फरदीन ने उसे मोबाइल पर कॉल कर जरूरी काम के बहाने मंछामन नाले के पास अपने गैरेज में मिलने बुलाया और शटर बंद कर जबरदस्ती का प्रयास किया.

पीड़िता के शोर मचाने पर हिन्दुवाद संगठन और अन्य आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. उन्होंने युवती को छुड़ाकर फरदीन को पकड़ा और जमकर पीटते हुए लहूलुहान कर पुलिस को सौंप दिया. 

पुलिस को बताई आपबीती 

पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर मेरी दोस्ती फरदीन से हुई थी. रात को मैं गरबा देखने के लिए निकली थी, तभी   फरदीन का फोन आया कि जरूरी बात करनी है न्यु उज्जैन मोटर्स मंछामन नाले के पास आ जाओ. मैं मिलने गयी तब फरदीन मुझे  गैरेज मे अंदर ले गया और मेरा हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. मैंचिल्लाई तो वहा हिन्दुवाद संगठन के और अन्य लोग मेरी आवाज सुनकर वहां आ गये और  मुझे फरदीन के चुंगल से छुड़ाया.

पीटते हुए बनाया वीडियो 

फरदीन युवक को पकड़कर ने आक्रोशित लोगों ने उसे लात घूंसो से इतना पीटा  कि उसके चेहरे से खून निकलने लगा. लोगों ने पिटते हुए उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने  नीलगंगा थाने पहुंचाया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं राजधानी रायपुर पहुंचे नक्सली! कई दिनों से इस इलाके में छिपकर रह रहे थे, अब हुए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर ED की रेड, कोल घोटाला में पैसों के इन्वेस्टमेंट को लेकर चल रही है जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close