बच्ची से छेड़छाड़, सड़क पर सबक, महिलाओं ने अधेड़ को चप्पल, लात-थप्पड़ से इतना पीटा की नाक-मुंह से निकल गया खून

Ujjain Crime News: उज्जैन के नागदा में 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ और परेशान करने वाले अधेड़ को महिलाओं ने चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पीट. आरोपी शराब के नशे में लड़की के घर के बाहर हंगामा कर रहा था. भीड़ ने लहूलुहान आरोपी को पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain Crime News: महिलाओं ने अधेड़ मनचले को जमकर पीटा.

Ujjain Viral Video: उज्जैन जिले के नागदा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोपी अधेड़ को मोहल्ले की महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़कर जमकर पीट दिया. आरोपी नशे में लड़की के घर के बाहर हंगामा कर रहा था. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

जानकारी के अनुसार, नागदा थाना क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग कई दिनों से बिड़लाग्राम निवासी सुंदरलाल नाम के अधेड़ से परेशान थी. परिवार के मुताबिक, आरोपी रोज शराब के नशे में घर के बाहर आता था और गंदी हरकतें करता था. कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. रविवार रात को आरोपी अधेड़ फिर लड़की के घर के बाहर पहुंच गया और तेज आवाज में गाली-गलौज करने लगा.

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

Advertisement

बहन और मौसी का फूटा गुस्सा, सड़क पर शुरू की पिटाई

लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर किशोरी की मां और मौसी ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने चप्पल, लात और थप्पड़ों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे आरोपी के नाक और मुंह से खून बहने लगा. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भी आरोपी को जमकर पीटा.

महिलाएं तैयार होने में क्यों लगाती हैं समय? पुरुष हैं तो अभी सुन ले ये जवाब, फिर कभी नहीं मारेंगे ताना

Advertisement

लहूलुहान आरोपी को भीड़ ने पुलिस के हवाले किया

मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका मेडिकल कराया गया. इसके बाद पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर नागदा थाना पुलिस ने आरोपी सुंदरलाल के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी शराब पीकर हंगामा करता था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

Advertisement