Ujjain: आवारा सूअरों को पकड़ने गई टीम पर हुआ हमला, कई लोग घायल, वायरल हुआ वीडियो

उज्जैन नगर निगम ने सड़कों पर घूमने वाले सुअर पकड़ने का ठेका इंदौर (Indore) के रहने वाले अजय डागर को दिया था जिसके बाद अजय डागर 11 लोगों की टीम के साथ सूअर पकड़ने उज्जैन आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिन दहाड़े हुई इस गुंडागर्दी को पुलिस ने छुपाने का प्रयास किया लेकिन घटना के कुछ देर बाद ही हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया
उज्जैन:

Madhya Pradesh News: उज्जैन (Ujjain) में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस (MP Police) के सामने भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उज्जैन में घटी है, जिसमें पुलिस और नगर निगम कर्मचारियों के साथ आवारा सूअर पकड़ने गई टीम पर सूअर पालकों ने हमला कर दिया.

टीम पर किया हमला

उज्जैन नगर निगम ने सड़कों पर घूमने वाले सूअर पकड़ने का ठेका इंदौर (Indore) के रहने वाले अजय डागर को दिया था जिसके बाद अजय डागर 11 लोगों की टीम के साथ सूअर पकड़ने उज्जैन आए थे. टीम दोपहर में महावीर बाग कॉलोनी पहुंची और सूअर पकड़ने लगी, इसी दौरान कुछ सूअर पालकों ने पत्थर, सरिया और चाकू लेकर इस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में ऋषिराज नाम का युवक घायल हो गया. उसने बताया कि मौके पर उनके साथ निगम कर्मी और पुलिस भी थी, लेकिन सब मौके से भाग गए.

ये भी पढ़े: Ujjain News : 72 वर्षीय पिता ने 42 साल के पुत्र पर चाकू से किए 21 वार, लंबे समय से चल रहा था विवाद


सीसी टीवी फुटेज से हुआ खुलासा

दिन दहाड़े हुई इस गुंडागर्दी को पुलिस ने छिपाने का प्रयास किया लेकिन घटना के कुछ देर बाद ही हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया जिसके बाद नानाखेड़ा थाने के टीआई ने पांच आरोपियों पर केस दर्ज करने की बात कही और कहा कि आगे इस मामले की जांच भी की जा रही है.

ये भी पढ़े: MP News: जबलपुर में मेडिकल छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी.... जानिए क्या है मांगे

Topics mentioned in this article