नशा मुक्ति केंद्र में बर्बरता की हद! युवक की पिटाई से फटा लीवर, मौत के बाद मचा हड़कंप; 4 गिरफ्तार, संचालक फरार

MP News: उज्जैन के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पिटाई से मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लीवर फटने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि संचालक सहित दो आरोपी फरार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

 MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में छह दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई के कारण लीवर फटने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक सहित दो आरोपी फरार हैं.

जानकारी के अनुसार मक्सी रोड शंकरपुर निवासी हरीश निर्मल को नशे की लत के चलते परिजनों ने मंगलनाथ मार्ग स्थित नव मानस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. 12 दिसंबर 2025 की रात केंद्र संचालकों ने उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचे, उससे पहले ही हरीश की मौत हो चुकी थी.

शव घर लाने पर शरीर पर चोटों के निशान देख परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया. पोस्टमार्टम में गंभीर अंदरूनी चोटें सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की.

पीएम रिपोर्ट से खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरीश की मौत निर्मम पिटाई और लीवर फटने से होना सामने आया. इसके बाद जीवाजीगंज थाना सीएसपी पुष्पा प्रजापति ने विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया.

Advertisement

एएसपी आलोक शर्मा के अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने केंद्र के गार्ड कमलेश राव, चंद्रशेखर फड़के, तथा वहां भर्ती अन्य मरीज कपिल वर्मा और शुभम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि केंद्र संचालक वैष्णव और एक अन्य आरोपी फरार हैं.

कैसे हुई पिटाई?

आरोप है कि इलाज के नाम पर एक डॉक्टर से दवा लिखवाने के बाद संचालक वैष्णव के निर्देश पर कर्मचारियों, दो गार्ड और दो मरीजों ने हरीश को पकड़ लिया.  दो लोगों ने उसके हाथ-पैर कसकर पकड़े, एक व्यक्ति घुटने के बल उसके पेट और छाती पर बैठ गया, जबकि एक अन्य बीच-बीच में डंडों से पिटाई करता रहा. इसी दौरान हरीश का लीवर फट गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार: आटे से पुतला बनाकर सजाई अर्थी, जान‍िए इस पर‍िवार की क्‍या थी मजबूरी? 

ये भी पढ़ें- पति जेल में, पत्नी ने कोर्ट में द‍िया बच्‍चे को जन्‍म, एमपी में न्याय का मंदिर बना जन्मस्थली!

Advertisement