विज्ञापन

खरमोर अभयारण्य में आदिवासी किसानों के साथ कौन कर रहा सौतेला व्यवहार, जानिए पूरा मामला

एक तरफ खरमोर अभ्यारण संरक्षित क्षेत्र होने से आदिवासी किसान अपनी जमीन को बीच नहीं पा रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि निजी कंपनी को संरक्षित क्षेत्र में कैसे काम करने की अनुमति दी गई है. यह सीधे तौर पर आदिवासी किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है, जिसे संज्ञान में लेकर अविलंब ट्रांसमिशन लाइन परियोजना पर रोक लगाई जाए.

खरमोर अभयारण्य में आदिवासी किसानों के साथ कौन कर रहा सौतेला व्यवहार, जानिए पूरा मामला
Kharmor Sanctuary Tribal farmers

Kharmor Sanctuary: धार जिले के खरमोर अभयारण्य क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासी किसानों के साथ वन विभाग पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लग रहा है. बुधवार को अपनी ही जमीन पर पराया महसूस कर रहे क्षेत्र के आदिवासी किसानों ने इस संबंध में जनसुनवाई में सरदारपुर एसडीएम वएसडीओ फारेस्ट को एक ज्ञापन सौंपा है.

दरअसल, नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ (NBWL) की 80वीं बैठक में 220 केवी विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के लिए संबंधित निजी सप्रंग वायु विद्युत एजेंसी को अनुमति प्रदान की गई थी. अनुमति में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि ट्रांसमिशन लाइन भूमिगत होगी, लेकिन प्रशासनिक त्रृटि से ओवरहेड होने से आदिवासी परेशान हैं.

गलती से आदेश की प्रतिलिपि में "ओवरहेड" शब्द अंकित हो गया

ज्ञापन के मुताबिक अभयारण्य अधिसूचित क्षेत्र से बाहर शेष भाग में ओवरहेड (Overhead) रखने की अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रशासनिक त्रुटि के कारण आदेश की प्रतिलिपि में "ओवरहेड" शब्द अंकित हो गया, जिससे जिला वन विभाग, प्रशासन एवं संबंधित क्षेत्र के किसान गलतफहमी का शिकार हो गए हैं.

 निजी कंपनी नियम विरुद्ध जाकर ओवरहेड लाइन का हो रहा कार्य 

मामले पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि खरमोर अभ्यारण संरक्षित क्षेत्र में संबंधित ठेकेदार को दिल्ली से इसी बात पर ठेका दिया गया है कि वह संरक्षित क्षेत्र में अंडर ग्राउंड ट्रांसमिशन लाइन डालेंगे. इस संरक्षित क्षेत्र के कारण रेलवे लाइन का और नेशनल हाईवे का कार्य भी प्रभावित हुआ, फिर कैसे निजी कंपनी नियम विरुद्ध जाकर ओवरहेड लाइन का कार्य कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री व धार कलेक्टर को संज्ञान लेना चाहिए.

आदिवासी किसानों का कहना है कि प्रशासनिक त्रुटि न केवल सरकारी आदेशों की मूल भावना के विपरीत है, बल्कि इससे क्षेत्र के किसानों और संबंधित अधिकारियों में अनावश्यक भ्रम व अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है. उनकी मांग है कि गंभीर प्रशासनिक त्रुटि को संज्ञान में लेते हुए इसे यथाशीघ्र संबंधित विभागों तक स्पष्ट किया जाए.

मध्य प्रदेश के धार जिले सरदारपुर तहसील में है खरमोर वन्यजीव अभयारण्य

उल्लेखनीय है कि खरमोर वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश के धार जिला में सरदारपुर तहसील में स्थित है और 348.12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. साथ इको सेंसटिव झोन 250 मीटर है.  इसमे 14 ग्राम पंचायतों को अधिसूचित किया हुआ है यानी एक तरह से अभयारण्य संरक्षित क्षेत्र घोषित है. 

लगभग 16 से अधिक वर्षों से 14 ग्राम पंचायतों में खरमोर विलुप्त हो गए है

रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में लोग अपनी निजी भूमि क्रय विक्रय नही कर सकते है. रजिस्ट्री ,नामांतरण पर भी रोक है. वर्तमान में 14 ग्राम पंचायतों में लगभग 16 वर्ष अधिक हो गए खरमोर विलुप्त हो गए है. वहीं, अभयारण्य में भी करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी पक्षियो को सही संरक्षण नहीं मिल पाया है.       

एक तरफ खरमोर अभ्यारण संरक्षित क्षेत्र होने से आदिवासी किसान अपनी जमीन को बीच नहीं पा रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि निजी कंपनी को संरक्षित क्षेत्र में कैसे काम करने की अनुमति दी गई है. यह सीधे तौर पर आदिवासी किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है, जिसे संज्ञान में लेकर अविलंब ट्रांसमिशन लाइन परियोजना पर रोक लगाई जाए.

ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में वन विभाग ने किन कारणों से नियमों की अनदेखी की है

 गौरतलब है संरक्षित क्षेत्र में पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में वन विभाग ने किन कारणों से नियमों की अनदेखी की है. यह तो विभाग ही बता सकता है, लेकिन इसके कारण क्षेत्र के आदिवासी किसान के साथ साथ पक्षियों का भविष्य भी खतरे में दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-Murder Mystery: अंधे कत्ल में सामने आया बहन का नाम, प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी अपने ही भाई की हत्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close