
MP CRIME: टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के बिजरौठा (विजयपुर) गांव से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गोंड बाबा के चबूतरे के पास एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (उम्र 30 वर्ष), निवासी सतगुआ के रूप में हुई है.
घटना स्थल से तंत्र-मंत्र से जुड़ा सामान भी बरामद हुआ है, जिससे नरबलि की आशंका को बल मिला है. ग्रामीणों का मानना है कि यह सामान्य हत्या नहीं बल्कि किसी तांत्रिक अनुष्ठान के तहत दी गई बलि हो सकती है.
घटना स्थल पर मिला सिर और धड़ अलग-अलग जगह
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश का सिर गोंड बाबा के चबूतरे के पास पड़ा मिला, जबकि उसका धड़ गांव के ही एक खेत में पाया गया. शव की स्थिति को देखते हुए यह मामला बेहद नृशंस प्रतीत हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पिता की सदमे में मौत
मृतक के परिजनों पर भी इस दर्दनाक घटना का गहरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि जब परिजनों को इस वीभत्स हत्या की जानकारी मिली, तो अखिलेश के पिता को गहरा सदमा लगा, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस कर रही जांच, नरबलि या हत्या - गुत्थी सुलझाना चुनौती
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने खुद मोर्चा संभाला है. पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. एसपी ने कहा है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. यह नरबलि है या फिर सुनियोजित हत्या, जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी.