Tikamgarh News- मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कलेक्टर की बैठक के दौरान नायब तहसीलदार की तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े.
जानकारी के अनुसार, टीकमगढ जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अवधेश शर्मा की मौजूदगी में टीएल की विशेष बैठक चल रही थी, जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उसी दौरान नायब तहसीलदार मनीष जैन बेहोश हो गए.
पेट में हुआ दर्द और कुर्शी से नीचे गिर गए नायब तहसीलदार
बैठक के दौरान नायब तहसीलदार मनीष जैन की पेट में जोरदार दर्द हुआ तो वह अपनी कुर्शी से नीचे गिर कर बेहोश हो गए. पास में बैठे अन्य अधिकारियों ने उनको जमीन से उठाया और कलेक्टर टीकमगढ़ को बताया. कलेक्टर ने जल्द ही मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उपचार के दौरान पाया कि उनको पेट मे गैस बनने के चलते दर्द हुआ था. अभी उनकी स्थिति सामान्य है.
सीएम हेल्पलाइन का काम देखते हैं मनीष जैन
मनीष जैन टीकमगढ कलेक्ट्रेट में पदस्थ हैं. पहले वे मोहनगढ़ में नायब तहसीलदार थे, जो कुछ दिनों पहले ही कलेक्ट्रेट में पदस्थ किये गए थे. वे सीएम हेल्पलाइन का काम देखते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: गर्मी से इंसान तो इंसान जानवर भी हैं परेशान, भालू को लगी लू इलाज जारी...