दुर्गा पंडालों में प्रसाद वितरण का नया ट्रेंड, भक्‍तों को बांटा जा रहा डोसा, आलू बंडा और पुलाव, लग रहीं लंबी कतारें

Tikamgarh News: गोविंदा नवदुर्गा समिति के सदस्य आकाश मिश्रा ने बताया कि हर दिन अलग-अलग प्रसाद बांटा जा रहा है. सोमवार रात को सांभर डोसा का प्रसाद दिया गया. इसके पहले सांभर बड़ा, वेज पुलाव बांटा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tikamgarh Durga Pandal: टीकमगढ़ जिले के आधा सैकड़ा बड़े दुर्गा मूर्ति पंडालों में इस बार प्रसाद वितरण का नया ट्रेंड देखा जा रहा है. कुछ पंडालों में पारंपरिक बूंदी, खीर और हलवा बांटा जा रहा है, जबकि कुछ पंडालों में डोसा, सांभर बड़ा, आलू बंडा और वेज पुलाव जैसे व्यंजन प्रसाद के रूप में भक्‍तों को परोसे जा रहे हैं. यहां प्रसाद के लिए लोगों की लंबी कतारें भी लगी हैं. आयोजन समितियों का कहना है कि बच्चों को आकर्षित करने के लिए प्रसाद में बदलाव किया गया है, क्योंकि बच्चों को साउथ इंडियन व्यंजन पसंद आते हैं.

ताल दरवाजा रोड स्थित गोविंदा नवदुर्गा समिति के सदस्य आकाश मिश्रा ने बताया कि हर दिन अलग-अलग प्रसाद बांटा जा रहा है. सोमवार रात सांभर डोसा का प्रसाद दिया गया. इसके पहले सांभर बड़ा, आलू बंडा, वेज पुलाव और सेब बूंदी का प्रसाद बांटा गया था. आज अष्टमी पर साबूदाना की खिचड़ी और बुधवार को नवमी पर ब्रेड पकोड़ा का प्रसाद वितरित किया जाएगा. समिति के सदस्य अंश बुंदेला, मोनू बघेल, कुणाल, राजू जैन, शुभम चतुर्बेदी, पवन, शिवांश, राम मिश्रा, बिट्टू चतुर्वेदी, रानू मिश्रा, शानू अग्रवाल और विजय श्रोतिय अगले दिन के प्रसाद वितरण की योजना बनाते हैं.

नवरात्र में ज्यादातर पंडालों में मीठा प्रसाद बांटा जाता था, लेकिन अब लोग मीठा कम पसंद करते हैं. इसलिए नमकीन व्यंजन भी प्रसाद में शामिल किए गए हैं. दीक्षित मोहल्ला नवदुर्गा समिति के सदस्य अनिल सोनी ने बताया कि बुंदेली व्यंजन भी प्रसाद के तौर पर बांटे जा रहे हैं. सोमवार रात ठाडुला का प्रसाद दिया गया. इसके पहले बरा, कढ़ी चावल और मूंग दाल खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया. सिंधी धर्मशाला स्थित भगवान जगन्नाथ के दरबार में चावल का प्रसाद बांटा जा रहा है, जबकि एसबीआई चौराहा स्थित नवदुर्गा पंडाल में सोमवार रात वेज पुलाव वितरित किया गया था.

ये भी पढ़ें:  गर्भपात का दबाव बना रहा था सद्दाम, जिस चाकू से धमकाया, नाबलिग प्रेमिका ने उसी से काटा गला, फिर यह काम भी किया

Advertisement

ये भी पढ़ें:  42 दिन की प्‍लानिंग के बाद BJP कार्यकर्ता को मारी थी गोली, इस धंधे का विरोध करने पर हत्‍या, चार बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:  विदिशा मेडिकल कॉलेज में गलत इंजेक्शन देने से बच्‍चा 'अंधा' हुआ, सर्दी-जुकाम होने पर लाए थे पर‍िजन, जानें मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें:  'हमारा कुत्ता डीजे की वजह से मरा', इस बात पर झांकी समिति से भिड़ा परिवार, फिर थाने तक पहुंचा बवाल, पूरी कहानी