विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

उमरिया में बाघिन का अटैक, 10 दिनों में 3 लोगों को बनाया निशाना

Tiger attack: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक महिला पर बाघिन ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना दस दिनों में तीसरी है, जिसमें दो अन्य घटनाओं में एक महिला और एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी.

उमरिया में बाघिन का अटैक, 10 दिनों में 3 लोगों को बनाया निशाना
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश में बाघ-बाघिन के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस समय महुआ का सीजन चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण महुआ बिनने के लिए गांवों से लगे जंगल जाते हैं. महुआ उनके लिए अस्थाई रोजगार का साधन है. महुआ बेच कर वो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कुछ पैसे इकट्ठे कर लेते हैं, मगर उनको क्या मालूम कि उनके साथ एसी घटना भी घट सकती है, जिससे उनकी जान तक चली जाएगी.

जानरकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में इन दिनों महुआ बिनने वालो के ऊपर बाघ द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है. 

10 दिन में तीन की मौत

दस दिनों में बाघ के हमले से एक महिला और एक चौदह वर्षीय बालक की मौत हो गई थी. आज सुबह फिर उसी क्षेत्र में घटना सामने आई यह घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे सेमरिया गांव की है जहां महुआ बिनने गई महिला पर बाघिन ने हमला कर दिया गनीमत रही कि आस पास के लोगों के शोर-शराबा करने से बाघिन हमला करने के बाद जंगल की ओर भाग गई.  महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बाघों के हमले को लेकर पार्क प्रबंधन ने गस्ती तेज कर दी है और गांव के लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील भी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- Ambedkar Jayanti 2025: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर पूरे देश में जय भीम पदयात्रा का आयोजन, रायपुर में सीएम साय भी हुए शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close