MP Tigers in Odisha and Rajasthan: 'टाइगर स्टेट' के बाघों की दहाड़ अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी सुनाई देने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश से 15 बाघों को इन तीन राज्यों में भेजने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार, केंद्र सरकार (Central Government) से अनुमति लेने के बाद 12 बाघिन और तीन बाघों को तीन राज्यों को सौंप दिया जाएगा. बाघों को इन राज्यों में भेजने की प्रक्रिया के लिए कोई समय अवधि तय नहीं की गई है. लेकिन, जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
इन टाइगर रिजर्व्स से भेजे जाएंगे बाघ
सरकार की इस प्रक्रिया के तहत, बाघों को मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व से स्थानांतरित किया जाएगा. इसमें छह बाघिन और दो बाघों को छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा, जबकि राजस्थान को चार बाघिन दी जाएंगी. इसके अलावा, एक बाघ और दो बाघिनों को ओडिशा भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री यादव ने निर्देश दिया है कि बाघों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया एक अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रक्रिया के दौरान बाघों को कोई खतरा न हो. बाघों को स्थानांतरित करने के लिए जो परिवहन लागत आएगी वह संबंधित राज्य वहन करेंगे.
प्रदेश को हाल में मिला नया टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश सरकार बाघों के संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही है. सरकार ने हाल ही में रातापानी वन को राज्य के आठवें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया है. एनटीसीए ने राज्य में नौ बाघ अभयारण्यों को मंजूरी दी है. राज्य सरकार ने अभी तक माधव राष्ट्रीय उद्यान को बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित नहीं किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि बाघ देने की सैद्धांतिक प्रक्रिया में बाघ एवं बाघिन को ट्रांसलोकेट करने की कार्यवाही अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में की जाये. बाघों के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका ध्यान रखा जाये.
ये भी पढ़ें :- MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का Orange Alert, बारिश और ओले गिरने की जताई संभावना
केन्द्र की अनुमति के बाद बाघों का होगा हस्तांतरण
एमपी में बाघों की आबादी 526 से बढ़कर 785 पहुंच गई है. बता दें कि यह देश में सर्वाधिक है. प्रदेश में चार-पांच सालों में 259 बाघ बढ़े हैं. यह वृद्धि 2010 में कुल आबादी 257 से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें :- पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक, जारी किया गया आदेश