
Anti Naxal Operation News: बीजापुर (Bijapur) जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा और गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को रविवार को पुलिस मुख्यालय लाया गया. जहां इन सभी नक्सलियों की पहचान की गई. दरअसल, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के 4 माओवादी मुठभेड़ में ढेर हुए थे. इसमें एसीएम स्तर के 3 और एक पार्टी सदस्य कमांडर था. इस में से तीन पर 5-5 लाख रुपये और एक पर 2 लाख रुपये का इनाम था.
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर, एक इंसास, एक .303 राइफल, 1- 12 बोर की गोलियां, बीजीएल लांचर, सिंगल शॉट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने दी ये जानकारी
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभियान के दौरान दिनांक 26 जुलाई 2025 के शाम को पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही. मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ स्थल की तलाशी में एक एसएलआर, एक इंसास, एक .303 राइफल, बीजीएल लांचर, सिंगल शॉट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किए गए.
मारे गए माओवादी की पहचान
- 1. हुंगा, एसीएम, प्लाटून नंबर 10 दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, शासन द्वारा ₹5 लाख का इनाम घोषित
- 2. लक्खे, एसीएम, प्लाटून नम्बर 30, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, शासन द्वारा ₹5 लाख का इनाम घोषित
- 3. भीमे, एसीएम, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, शासन द्वारा ₹5 लाख का इनाम घोषित
- 4. निहाल ऊर्फ राहुल, पार्टी सदस्य (संतोष, ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम हेड का गार्ड) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, शासन द्वारा ₹2 लाख का इनाम घोषित
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्रियों का विवरण
- 1. 01 एसएलआर, 03 मैग्जीन 15 जिंदा राउण्ड.
- 2. 01 इंसास , 03 मैगजीन 40 जिंदा राउण्ड.
- 3. 01 .303 रायफल 01 मैग्जीन, 16 जिंदा राउण्ड.
- 4. 01 बीजीएल लांचर (सुरखा) 03 नग सेल.
- 5. 01 नग सिंगल शॉट 315 बोर रायफल .
- 6. 01 नग 12 बोर बंदूक, 12 नग जिंदा सेल.
- 7. एके 47 के 8 जिंदा राउण्ड.
- 8. बीजीएल सेल छोटा 3 नग, ग्रेनेड 1 नग, नक्सल सामग्री व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ.
19 महीनों में 425 हार्डकोर माओवादी हुए ढेर
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में मिली निर्णायक बढ़त को आगे बढ़ाते हुए, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित और गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन और निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं. इन अभियानों के तहत पिछले 19 महीनों (जनवरी 2024 से जुलाई 2025) में 425 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जो सुरक्षा तंत्र की प्रभावी रणनीति, साहसिक कार्रवाई और जनसमर्थन का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- पिता की मौत पर भगवान से नाराज हो गया युवक, हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी और बाहर फेंक दी
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि मानसून की कठिन परिस्थितियां लगातार वर्षा, दुर्गम जंगल-पहाड़ी इलाके और जोखिम भरे रास्ते भी सुरक्षाबलों के जोश और प्रतिबद्धता को डिगा नहीं पाई हैं. सभी बल कठिन भौगोलिक और मौसमीय चुनौतियों के बावजूद पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'कौड़ियों के दाम बिक गई बेशकीमती जमीन' - अपनी ही सरकार पर एमपी के इस पूर्व विधायक के उठाए सवाल